मप्र के नगरीय निकाय चुनाव में नेता-पुत्रों को टिकट नहीं : नड्डा
भारतीय जनता पार्टी परिवारवाद पर पूरी तरह रोक लगाने के मूड में है, यह संकेत बुधवार को मध्य प्रदेश के प्रवास पर आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दे दिए

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी परिवारवाद पर पूरी तरह रोक लगाने के मूड में है, यह संकेत बुधवार को मध्य प्रदेश के प्रवास पर आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दे दिए। उन्होंने साफ कह दिया कि राज्य के नगरीय निकाय के चुनाव में भी नेता पुत्रों को टिकट नहीं दिया जाएगा। राज्य के दो दिवसीय प्रवास पर आए भाजपाध्यक्ष नड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में पार्टी की परिवारवाद को लेकर तय की गई नीति का जिक्र करते हुए साफ किया है कि राज्य में आगामी समय में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव में भी इसका पालन किया जाएगा। वास्तव मे परिवारवाद को समझने की जरुरत है। इसका आशय है कि पिता अध्यक्ष और बेटा महासचिव, वहीं संसदीय बोर्ड में चाचा-ताया, यह परिवारवाद हैं। परिवारवाद की पार्टियां पीडीपी, नेषनल कॉफ्रेंस, हरियाणा का लोकदल, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल, महाराष्ट्र में शिवसेना व एनसीपी, पश्चिम बंगाल की टीडीपी, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नड्डा ने कहा, देश की राजनीति में जो चलता आ रहा है, उस आयाम को पार्टी ने खोला है, इस आयाम के तहत हमारी कोशिश है, पिता के बाद बेटा जगह ले, इसको रोका जाए, हमारे यहां भी कार्यकर्ताओं और समाज के लोग तरह तरह से विषय को उठाते रहते हैं, उत्तर प्रदेश में भी देखा है, हमारे यहां बहुत से लोग है जिनके बेटे सक्षम है, मध्य प्रदेश में भी है। सबको समझाना-बुझाना, बातचीत करना और आगे बढ़ना, एक ही व्यक्ति को पार्टी में काम देना हमारा लक्ष्य है। राज्य के नगरीय निकाय के चुनाव में भी ऐसा ही होगा। हर एक जगह लागू होगा।
पार्टी द्वारा परिवारवाद को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों का हवाला देते हुए नड्डा ने कहा, मध्य प्रदेश में भी उप-चुनाव हुए, नतीजे हमारे बहुत पक्ष में नहीं आए, हम वह चुनाव जीत सकते थे, प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दिक्कत में पड़ जाएंगे, हमने कहा कि दिक्कत में पड़ते हैं तो पड़ने दो। नीति है उसका पालन तो करना हेागा। कई बार तो ऑपरेशन तक करना होता है।
उन्होनंे कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस चलती है करप्शन और कमीशन के साथ। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने राज्य की तस्वीर बदली है, राज्य तेजी से विकास के मामले में आगे बढ़ रहा है, मगर कमलनाथ के नेतृत्व में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो जनहित की सारी योजनाओं को बंद कर दिया गया। विकास को रोकने का काम किया। भ्रष्टाचार आदि तो कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस और करप्शन और कमीशन तो एक साथ चलते है। यही संस्कार और यही कल्चर है उनका।
नड्डा ने राज्य के संगठन की सराहना करते हुए कहा, मध्यप्रदेश में बूथों के डिजिटाइजेशन का काम बहुत अच्छे से किया गया है, जिसके लिए मैं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को बधाई देता हूं। पार्टी को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है।


