कश्मीर मामले पर भारत-पाक के सिवा तीसरे पक्ष को नहीं करनी चाहिए दखलंदाजी : मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कश्मीर मामले पर भारत का समर्थन करते हुए गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान को बातचीत के जरिये मसला सुलझाना चाहिए

पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कश्मीर मामले पर भारत का समर्थन करते हुए गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान को बातचीत के जरिये मसला सुलझाना चाहिए तथा किसकी भी तीसरे पक्ष को क्षेत्र में हिंसा को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।
श्री मैक्रों और श्री मोदी के बीच हुयी संयुक्त बातचीत में श्री मैक्रों ने कहा, “ हमारी बातचीत में श्री मोदी ने कश्मीर के हालात के बारे में मुझे सब बताया। मेरा मानना है कश्मीर मामले पर भारत और पाकिस्तान को आपस में समाधान निकालना चाहिए तथा किसी भी तीसरे पक्ष को इसमें दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए और न ही क्षेत्र में हिंसा को बढ़ावा देना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “ श्री मोदी ने उनकी सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए निणर्य के बारे में मुझे बताया और यह उनका अंदुरनी मामला है।”
इस दौरान श्री मोदी ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमेशा सहयोग करने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति का शुक्रिया भी अदा किया।
उल्लेखनीय है कि श्री मैक्रों का बयान पाकिस्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए बड़ा सबक है जो कि जम्मू-कश्मीर से अनुछेद 370 हटाएं जाने के बाद कश्मीर को अंतराष्ट्रीय मामला बनाने की कोशिश कर रहे थे।


