सुरक्षा नहीं, जासूसी करने का प्रयास कर रही भाजपा: हार्दिक
हार्दिक पटेल ने गुजरात चुनाव के दौरान अचानक उन्हें पुलिस की ओर से सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने को उनकी जासूसी करने का सरकार का प्रयास करार दिया है।

अहमदाबाद। पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात चुनाव के दौरान अचानक उन्हें पुलिस की ओर से सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने को उनकी जासूसी करने का सरकार का प्रयास करार दिया है।
हार्दिक ने आज पत्रकारों से कहा कि उन्होंने सुरक्षा की मांग नहीं की थी पर उनसे बिना पूछे अचानक उनके पास सुरक्षा गार्ड पहुंच गया।
उसे मेरी गाडी में बैठने के निर्देश दिये गये हैं। यह गुजरात चुनाव में हार के डर से नर्वस भाजपा सरकार की ओर से मेरी जासूसी का प्रयास है।
हार्दिक ने कहा कि सरकार उन्हें जबरन सुरक्षा नहीं दे सकती और गार्ड को उनके वाहन में नहीं बिठा सकती। यह सुरक्षा नहीं बल्कि उनकी जासूसी करने का प्रयास है।
काफी पहले जब एक बार उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी तो सरकार ने इंकार कर दिया था पर अब चुनाव में हार के डर से घबरायी भाजपा उनकी जासूसी के लिए यह हथकंडा अपना रही है।
हार्दिक ने पिछले माह यहां ताज होटल में राहुल गांधी से उनकी कथित गुपचुप मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज बाहर आने के बाद भी सरकार पर जासूसी का आरोप लगाया था।
ज्ञातव्य है कि राज्य में दिसंबर में होने वाले चुनाव के मद्देनजर पुलिस ऐसे लोगों को सुरक्षा मुहैया करा रही है जिन्हें किसी भी तरह का खतरा हो।
हार्दिक ने कहा कि पुलिस को उनकी बजाय जनता की सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए। अगर उनका सुरक्षाकर्मी दूसरे वाहन में बैठे और उसके लिए भोजन आदि की व्यवस्था उनकी जिम्मेदारी न हो तो उन्हें कोई एतराज नहीं। उन्होंने कहा कि उनके अपने खाने का ठिकाना नहीं है तो ऐसे में वह सुरक्षा गार्ड के खाने की व्यवस्था कहां से करेंगे।
हार्दिक का यह बयान दलित नेता जिग्नेश मेवाणी की ओर से उन्हें भी मुहैया कराये गये सुरक्षा गार्ड को लेकर ऐसा ही बयान दिये जाने के एक दिन बाद आया है।
ज्ञातव्य है कि मेवाणी और हार्दिक दोनो गुजरात विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ भाजपा के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं। दोनो के जल्द ही कांग्रेस को औपचारिक समर्थन की घोषणा करने की संभावना है।मेवाणी ने हाल में राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी और हार्दिक की राहुल से गुपचुप मुलाकात की चर्चाएं भी पिछले दिनो हुई थीं।


