Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रदूषण से राहत नहीं, दिल्ली का एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार शाम को दिल्ली का ओवरऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 404 था, जोकि 'गंभीर' श्रेणी में आता है

प्रदूषण से राहत नहीं, दिल्ली का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंचा
X

नई दिल्ली। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार शाम को दिल्ली का ओवरऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 404 था, जोकि 'गंभीर' श्रेणी में आता है।

द्वारका सेक्टर-8 में पीएम 2.5 का स्‍तर 469 पर पहुंच गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में है जबकि पीएम 10 का स्‍तर 470 पर है, जो बहुत खराब है, जबकि कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) 134 पर मध्यम है।

हालांकि, सीपीसीबी के अनुसार, आनंद विहार स्टेशन पीएम 2.5 का स्तर 305 और पीएम 10 का 191 के साथ 'मध्यम' स्तर के तहत 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया, जबकि शाम 6 बजे एनओ2 73 पर 'संतोषजनक' स्तर पर था।

बवाना स्टेशन पर, पीएम 2.5 का स्तर 352 पर पहुंच गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। वहीं पीएम 10 का 238 पर 'खराब' श्रेणी में था। जबकि सीओ 78 पर 'संतोषजनक' स्तर पर और एनओ2 18 पर 'अच्छी' श्रेणी में पहुंच गया।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल3 क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में थी। पीएम 2.5 का स्‍तर 287 पर और पीएम10 का 146 पर 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि सीओ 61 पर 'संतोषजनक' श्रेणी में रहा।

जहांगीरपुरी में पीएम 2.5 का स्‍तर 379 पर दर्ज किया गया, जबकि पीएम10 का स्‍तर 388 पर पहुंच गया, जो दोनों को 'गंभीर' श्रेणी में रखता है। यहां, सीओ 102 पर 'मध्यम' स्तर पर और एनओ2 का का स्‍तर 22 पर 'अच्छी' श्रेणी में पहुंच गया।

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 'संतोषजनक', 101 और 200 'मध्यम', 201 और 300 'खराब', 301 और 400 'बहुत खराब', और 401 और 500 'गंभीर' माना जाता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it