55 दिन से धरने पर बैठे किसानों की नहीं ली कोई सुध
प्राधिकरण व जिला प्रशासन के भ्रष्टाचार नीति के भेंट चढ़ चुके दोस्तपुर मंगरौली गांव के किसानों के चेहरे पर मायूसी साफ दिखाई दे रही
नोएडा। प्राधिकरण व जिला प्रशासन के भ्रष्टाचार नीति के भेंट चढ़ चुके दोस्तपुर मंगरौली गांव के किसानों के चेहरे पर मायूसी साफ दिखाई दे रही है। किसानों व महिलाओं को धरना देते हुए 55 दिन गुजर गए। लेकिन उनकी जायज मांगो पर गौर नहीं किया जा रहा। अब किसानों को लगने लगा है कि अपने हक व अधिकार की मांग करना सरकारी अफसरों से गुनाह हो गया है। न्याय के औचित्य पर बार-बार सवाल खड़ा कर रहे हैं। लेकिन नोएडा व जिला प्रशासन इस मामले में चुपी साध रखी है।
मंगलवार को धरने का नेतृत्व महिलाओं ने संभाला। धरनारत महिला बाला देवी ने कहा कि हमारी जमीन जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण ने हमसे जबरन ले ली है। हमारी जमीन की कीमत सिर्फ 118 रुपए प्रति वर्ग मीटर लगाई गई। जबकि दूसरे गांव को 5060 रुपए मिल रहे है। हमें सही पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। यह कैसा इंसाफ है? इससे हमारे गांव के सभी किसानों के ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हमें न्याय देने की जगह हमसे भीख मंगवाई जा रही है। हम नेता, मंत्री, अधिकारी को नहीं जानते।
हमें सिर्फ न्याय चाहिए। धरनारत महिलाओं ने कहा कि को वोट देकर सांसद और विधायक बनाया। पर, हमारे सांसद और विधायक एक बार यहां धरने पर नहीं आए। जबकि वे चुनाव में हाथ जोड़कर वोट मांगने हमारे दरवाजे पर आ रहे थे। अब जब हम किसानों पर संकट है, तो वह किसी कोने में मुंह छुपाए बैठे हैं।


