Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिल्‍ली को राहत नहीं, वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में

दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता सोमवार को भी 'गंभीर' श्रेणी में बनी रही और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्‍यूआई) 471 पर रहा।

दिल्‍ली को राहत नहीं, वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में
X

नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता सोमवार को भी 'गंभीर' श्रेणी में बनी रही और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्‍यूआई) 471 पर रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आनंद विहार स्टेशन पर पीएम 2.5 500 दर्ज किया गया जो 'गंभीर' श्रेणी में है। कार्बन मोनोऑक्‍साइड 115 पर और एनओ2 का स्‍तर 135 पर रहा, दोनों 'मध्यम' श्रेणी में रहा।

बवाना में भी पीएम 2.5 का स्‍तर 500 पर पहुंच कर 'गंभीर' श्रेणी में आ गया, जबकि पीएम10 का स्‍तर 460 पर 'गंभीर' श्रेणी में रहा। कार्बन मोनोऑक्‍साइड का स्‍तर 'मध्यम' श्रेणी के तहत 123 पर दर्ज किया गया।

द्वारका सेक्टर 8 में पीएम10 का स्‍तर 486 और पीएम 2.5 का स्‍तर 493 ('गंभीर') दर्ज किया गया, जबकि कार्बन मोनोऑक्‍साइड 119 और एनओ2 का स्‍तर 132 पर मध्यम श्रेणी में था।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे टी3 क्षेत्र में पीएम 2.5 का स्‍तर 471 और पीएम10 का स्‍तर 436 के साथ 'गंभीर' श्रेणी में था, जबकि कार्बन मोनोऑक्‍साइड 106 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में पहुंच गया।

आईटीओ पर पीएम 2.5 का स्‍तर 439 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में है। पीएम10 का स्‍तर 387 पर पहुंच गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। सोमवार को एनओ2 294 ('खराब') और कार्बन मोनोऑक्‍साइ का स्‍तर 110 ('मध्यम') दर्ज किया गया।

लोधी रोड पर, पीएम 2.5 सांद्रता के साथ एक्‍यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी के तहत 400 पर था, जबकि पीएम10 का स्‍तर 384 पर दर्ज किया गया था, जो बहुत 'खराब' श्रेणी में भी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it