कश्मीर में सरकार बनाने के लिए पीडीपी से गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं: कांग्रेस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी या किसी अन्य पार्टी से तालमेल करने का कोई सवाल ही नहीं है

श्रीनगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी या किसी अन्य पार्टी से तालमेल करने का कोई सवाल ही नहीं है।
कांग्रेस के सलाना प्रदर्शन की समीक्षा के लिए आज यहां हुई बैठक में नेताओं ने इस आशय के विचार व्यक्त किये। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, जम्मू कश्मीर मामलों की पार्टी प्रभारी अंबिका सोनी और प्रदेश अध्यक्ष जी ए मीर के अलावा कई पूर्व मंत्री, वर्तमान एवं पूर्व विधायक तथा अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
आजाद ने संवाददाताओं से कहा,“सरकार बनाने के लिए पीडीपी से गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता।”
सोनी ने कहा कि पार्टी के पूर्व में प्रदर्शन तथा नयी रणनीति की समीक्षा करने के लिए राज्य के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की पहली बैठक आयोजित की गयी थी। उन्होंने कहा,“हम राज्य के नेताओं से जमीनी हकीकत से वाकिफ होना चाहते थे। हम अपने एजेंडे के साथ लोगाें के बीच जायेंगे।”
मीर ने बैठक शुरू होने से पहले संवाददाताआें से कहा कि यह पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी की जिम्मेदारी है कि वे राज्य के लोगों को वैकल्पिक सरकार प्रदान करें।
पिछले महीने भाजपा के समर्थन वापस लेने से पीडीपी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के पतन के बाद कांग्रेस की यह पहली बैठक थी।
उल्लेखनीय है कि 87 सदस्यों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 28 विधायकों के साथ पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी है जबकि भाजपा के 25 विधायक हैं। नेशनल कांफ्रेंस के पास 15 विधायक, कांग्रेस के 12 विधायक, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक और चार निर्दलीय विधायक हैं।


