अंत्योदय योजना का ठीक से नहीं हो रहा क्रियान्वयन
अंत्योदय के बाद भाटापारा वासियों का साथ हमसफर ने भी छोड दिया , हमसफर नही मिलने से क्षेत्र के नागरिकों को समझ नही आ रहा है

भाटापारा। अंत्योदय के बाद भाटापारा वासियों का साथ हमसफर ने भी छोड दिया , हमसफर नही मिलने से क्षेत्र के नागरिकों को समझ नही आ रहा है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण जनता के प्रति अपनी जवाबदेही कब तय करेगें ? हम सफर नही मिलने से क्षेत्र की जनता में काफी नाराजगी है और यह सुविधा न मिलने से आगे चलकर कोई भी कडा कदम जनता उठाने पर बाध्य हो सकती है ।
लोकसभा में सीनियर सांसदो में गिने जाने वाले पूर्व केन्द्रिय मंत्री व सांसद रमेश बैस तथा छ.ग.विधानसभा में दबंगता से अपना पक्ष रखने में माहिर विधायक शिवरतन शर्मा के भाटापारा स्टेशन के साथ लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ।
मुख्यमंत्री की पहल पर प्रारंभ की गयी गरीब जनता की ट्रेन अत्योदय एक्सप्रेस का ठहराव तो नही हुआ वही इन्दौर से पुरी के लिये आज 12 मई से प्रारंभ हो रही हम सफर एक्सप्रेस का ठहराव भी भाटापारा में नही दिये जाने की खबर के बाद भाटापारा रेल्वे को लगभग एक करोड रूप्ये मासिक की आय देकर रायपुर रेल डिविजन और बिलासपुर जोन की आय में वृद्धि करने वाले क्षेत्र के यात्रियों के दिलो को जबरदस्त झटका लगा है।
अंचल की जनता को समझ नही आ रहा है जब तीसरी रेल लाईन का निर्माण चल रहा था तो रेल अधिकारीगण तीसरी रेल लाईन का हवाला देते हुऐ यात्री सुविधाओं को नजर अंदाज करते रहे अब जबकि तीसरी रेल लाईन बन जाने और पांच यात्री प्लेटफार्म वाले भाटापारा स्टेषन पर ट्रेना का ठहराव नही दिया जा रहा है ।
क्षेत्र की जनता रेल्वे के उस मापदण्ड को नही समझ पा रही है कि बिलासपुर जोन का बिलासपुर रेल डिविजन और नागपुर रेल डिविजन अपने रेल यात्रियों की मांग को लगातार पूरी करते जा रहा है जबकि इन दोनो के विपरीत रायपुर रेल डिविजन में यात्रियों को भावनाओं के साथ खिलवाड किया जा रहा है ।
आज रायपुर रेल डिविजन के भाटापारा स्टेषन यात्री सुविधा में बढोत्तरी का प्रयास भी नहीं हो रहा है इन्दौर पुरी हमसफर एक्सप्रेस को मिला ले तो आज भाटापारा में नही रूकने वाली ट्रेनो की संख्या का आंकडा 24 को पार कर गया ,इतना बडा स्टेषन इतनी आमदानी ,5 विधानसभा क्षेत्रो का नजदीकी 6 राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के विषाल सीमेंट कारखानो का नजदीकी स्टेषन होने के बाद ट्रेनो का ठहराव न देना रेल अधिकारियों की सोची समझी साजिष का ही एक अंग है अधिकारीगण जानते है क्षेत्र के सांसद रमेष बैस बहुत ही सज्जन व सीधे सादे है ऐसे में उनके क्षेत्र की जनता को जितना बेवकूफ बनाया जा सकता है बनाया जा रहा है ।
पैसा देकर सुविधा से वंचित क्षेत्र की जनता ने अपने हक की लडाई लडने की मानसिकता से नजर आ रही है उनका कहना है कि मध्यप्रदेष का मिनी बाम्बे के नाम प्रसिद्ध इंदौर से प्रारंभ हो रही है हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव यहां इसलिये भी आवष्यक है कि यहां की जनता लंबे समय से इंदौर के लिये सीधी ट्रेन सुविधा की मांग वर्षो से कर रही है जब इंदौर से प्रारंभ हो रही है हमसफर तो उसका फायदा भाटापारा को मिलना चाहिये ,बहरहाल इस वर्ष और अगले वर्ष चुनावी वर्ष होने का फायदा क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण अपनी जनता को ट्रेनो का ठहराव से कितने दिला पाते है उसका जनता को बेसब्री से इंतजार है । अचल वासियों ने इंदौरा पुरी हमसफर एक्सप्रेस का स्टापेज भाटापारा में दिये जाने की मांग पुन दोहराया ।


