कोई व्यक्ति बड़ा या छोटा नहीं होता बस उसमें दान करने की इच्छा हो : जयसवाल
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पोलिटेक्निाक में दान-उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पोलिटेक्निाक में दान-उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी ग्रामीण विनीत जयसवाल एवं कालेज के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने 120 लोगों को नए कम्बल, कपड़े आदि प्रदान किए गए। जिसमें ज्यादातार महिलाएं थी। लाभार्थी के मनोरंजन के लिए आयुष तिवारी और हनी किशोर ने भक्ति पूर्ण गीत गाए। तनु शर्मा और पूजा ने शास्त्रीय नृत्य पेश किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण विनीत जयसवाल ने कहा कि दान एक अत्यंत पुण्य काम है। कोई भी व्यक्ति दान कर सकता चाहे हो वस्तु हो या शिक्षा हो। कोई व्यक्ति छोटा नहीं होता बस उसमें दान देने की इच्छा होनी चाहिए।
आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने दान के उद्देश्य एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमारे यहां दान को बहुत बड़ा महत्व दिया गया है। हम अपनी आमदनी का एक अंश दान के रूप में खर्च करना अनिवार्य मानते है। गरीब से लेकर अमीर, सभी अपनी-अपनी स्थिति के अनुसार कुछ-न-कुछ दान करते ही हैं।
इस अवसर पर पोलिटेक्नीनक के निदेशक उमेश कुमार, प्रथम वर्ष विभागाध्यक्ष आशीष परमार, सिविल विभागाध्यक्ष कमल सिंह, इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष अचल कुमार, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष लवकुश मिश्रा, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने इस कार्य में सराहनीय योगदान दिया।


