Top
Begin typing your search above and press return to search.

मंगलवार को दिल्ली में कोरोना विषाणु संक्रमित कोई मरीज नहीं आया: केजरीवाल

कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ को लेकर दिल्ली में मंगलवार को राहत भरी खबर रही। पिछले 40 घंटों के दौरान राजधानी में वायरस से संक्रमित कोई नया मरीज सामने नहीं आया है।

मंगलवार को दिल्ली में कोरोना विषाणु संक्रमित कोई मरीज नहीं आया: केजरीवाल
X

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ को लेकर दिल्ली में मंगलवार को राहत भरी खबर रही। पिछले 40 घंटों के दौरान राजधानी में वायरस से संक्रमित कोई नया मरीज सामने नहीं आया है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “ दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी स्टेज-2 पर है। ईश्वर से दुआ है कि यह स्टेज-3 पर न पहुंचे लेकिन ऐसा होता है तो हमारी तैयारियों में कमी नहीं रहनी चाहिए। डॉ सरीन की अध्यक्षता में गठित पांच डॉक्टरों की टीम मुझे 24 घंटों में रिपोर्ट देगी की हमें स्टेज-3 के लिए तैयार रहने के लिए कौन से कदम उठाने चाहिए।”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाददाताओं से कहा कि पिछले 40 घंटों के दौरान राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित कोई नया मरीज नहीं आया है। उन्होंने कहा कि हमें सतर्क रहना है और पूरी ऐहतियात बरतनी है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कुल 31 मरीज सामने आये, जिनमें से वर्तमान में 23 संक्रमितों का उपचार चल रहा है जबकि छह ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के असर से एक महिला की मृत्यु हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा,“ मुझे यह देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि लोग कैसे एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। लोग एक-दूसरे को खाद्य पदार्थ उपलब्ध करा रहे हैं, किराये की वसूली स्थगित करने के साथ ही बीमारों की भी सहायता कर रहे हैं। मैं पूरी तरह निश्चिंत हूं कि हम कोरोना वायरस के संकट से जल्दी ही सफलतापूर्वक पार पा लेंगे। ”

उन्होंने मकान मालिकों से आग्रह किया कि यदि कुछ किरायेदार कोरोना वायरस की वजह से वर्तमान में किराया चुका पाने में समर्थ नहीं है तो उन्हें दो-तीन माह की रियायत दें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार सभी दिहाड़ी मजदूरों और निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों को एक माह के लिए पांच हजार रुपए देगी जिससे कि काम नहीं होने की वजह से उनके समक्ष जीवनयापन का संकट नहीं हो। सरकार दिल्ली में रात्रि आश्रय गृहों की संख्या भी बढ़ा रही है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में लॉकडाउन है और राजधारी में धारा 144 लागू है। इस दौरान केवल दूध, सब्जी और राशन की दुकानों को खोलने की इजाजत है और कुछ आवश्यक सेवाओं में जुटे कर्मियों को आने-जाने की छूट है। दिल्ली की सभी सीमाएं सील की जा चुकी हैं और केवल आवश्यक सामान लाने वाले वाहनों को कर्फ्यू पास दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इटली और कुछ अन्य देशों में कोरोना वायरस का जो प्रकोप हुआ उसको देखते हुए हमें पहले से ही तैयार रहना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से आगे लड़ने के लिए हमनें पांच बड़े डाक्टरों की टीम बनाई है जो अगले 24 घंटे में कोरोना वायरस के प्रकोप के स्टेज-3 की तैयारियों पर रिपोर्ट देगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it