देश की सुरक्षा में किसी के दबाव और प्रभाव में नहीं झुकेंगे : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि देश की सुरक्षा अभेद्य है तथा वह अपने हितों की सुरक्षा के लिए समुद्र से लेकर अंतरिक्ष तक अपनी सामर्थ्य का इस्तेमाल करेगा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि देश की सुरक्षा अभेद्य है तथा वह अपने हितों की सुरक्षा के लिए समुद्र से लेकर अंतरिक्ष तक अपनी सामर्थ्य का इस्तेमाल करेगा और न किसी के दबाव में झुकेगा, न प्रभाव में आयेगा और न ही अभाव को इसमें आड़े आने देगा।
कारगिल विजय की बीसवीं वर्षगांठ के मौके पर यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद श्री मोदी ने कहा कि भारत जल, थल और नभ में अपने उच्चतम सामर्थ्य को हासिल करने के प्रयास कर रहा है। उसने परमाणु पनडुब्बी अरिहंत के जरिये परमाणु त्रिकोण पूरा किया है और अंतरिक्ष रोधी मिसाइल का सफल परीक्षण कर अंतरिक्ष में भी अपनी पैठ बढाई है। भारत अपने हितों की रक्षा के लिए समुद्र से लेकर अंतरिक्ष तक अपने सामर्थ्य का इस्तमाल करता रहेगा और इस मामले में वह न किसी के दबाव में आयेगा , न ही किसी के प्रभाव में और न ही सेना को किसी चीज का अभाव होने देगा। दबावों की परवाह किये बिना सेना के आधुनिकीकरण के कदम उठाये जाते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि सेना के आधुनिकीकरण के लिए मेक इन इंडिया के तहत काम चल रहा है और इसमें निजी क्षेत्र से भी सहयोग लिया जा रहा है। निवेश बढाया जा रहा है और जरूरत वाले आधुनिक हथियारों को भी खरीदा जा रहा है।


