छत्तीसगढ़ से भाजपा को कोई उखाड़ नही सकता: अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में भाजपा को अंगद के पैर की तरह मजबूत करार देते हुए कहा कि राज्य से भाजपा को कोई उखाड़ नही सकता

छत्तीसगढ़। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में भाजपा को अंगद के पैर की तरह मजबूत करार देते हुए कहा कि राज्य से भाजपा को कोई उखाड़ नही सकता। वह मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के नेतृत्व में चौथी बार फिर सरकार बनायेंगी।
श्री अमित शाह का #AtalVikasYatra के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में आयोजित विशाल जनसभा में संबोधन। https://t.co/v3BwsLC4eT
— BJP (@BJP4India) September 5, 2018
अमित शाह ने आज यहां मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह की शुरू हो रही अटल विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पूर्व जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा शासित राज्यों के नामों का एक एक कर उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा फिर सरकार बनायेंगी। उन्होने कहा कि कांग्रेसियों को दिन में सपने देखने की आदत हो गई है लेकिन राज्य में उऩकी दाल नही गलने वाली है।
डोंगरगढ़ में 'अटल विकास दूत' अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के अंतर्गत हमारे विकास दूत घर-घर जाकर मोदी सरकार और रमन सिंह सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और साथ ही अटल नगर (रायपुर) में परम श्रद्धेय अटल जी के भव्य स्मारक के लिए हर पंचायत से मिट्टी एकत्रित करेंगे। pic.twitter.com/sKCg7QwYcb
— Amit Shah (@AmitShah) September 5, 2018
उन्होने लोगो से डबल डेकर की सरकार बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि रमन मोदी की जोड़ी ही छत्तीसगढ़ को 2025 में नया रूप दे सकती है। उन्होने डा.रमन सिंह को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने के लिए इस बार भाजपा को दो तिहाई बहुमत प्रदान करने तथा मिशन 65 के लक्ष्य को साकार करने में लोगो से समर्थन की मांग की।
छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकालने का काम रमन सिंह जी की सरकार ने किया है : श्री अमित शाह #AtalVikasYatra
— BJP (@BJP4India) September 5, 2018
कांग्रेस सरकार के समय खनिजों से भरा छत्तीसगढ़ गरीब प्रदेशों की श्रेणी में आता था, लेकिन जब केंद्र में @narendramodi सरकार आई तो हमने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन बनाया, जिसके अंतर्गत 3,600 करोड़ रुपये की धनराशि छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के विकास के लिए जारी की गई - श्री @AmitShah pic.twitter.com/r70fIo65Qc
— BJP (@BJP4India) September 5, 2018
कांग्रेसी तो यहां से कोयला ही नहीं बल्कि कोयले की खदान तक चोरी करके ले गए, लेकिन हमने खदानों की पारदर्शी नीलामी कराई और खदानों की नीलामी, कैम्पा फंड एवं DMF के माध्यम से छत्तीसगढ़ को 4 साल में 2,62,908 करोड़ रुपये की धनराशि देने का काम किया - श्री @AmitShah #AtalVikasYatra pic.twitter.com/dBb781rqLS
— BJP (@BJP4India) September 5, 2018
छत्तीसगढ़ को पिछले 15 वर्षों में विकास के नए मुकाम पर पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री डा.सिंह की सराहना करते हुए उऩ्होने कहा कि स्वं अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया और डा.सिंह ने उसे संवारा। उन्होने आरोप लगाया कि 10 वर्ष तक केन्द्र में यूपीए की मनमोहन सिंह को नेतृत्व वाली सरकार से छत्तीसगढ़ के कुछ हासिल नही हुआ।


