भाजपा सरकार में आदिवासियों की जमीन कोई नहीं छीन सकता : रघुवर
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा है कि कुछ लोग आदिवासियों की जमीन छीने जाने की अफवाह फैला कर उन्हें गुमराह कर रहे हैं

दुमका। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा है कि कुछ लोग आदिवासियों की जमीन छीने जाने की अफवाह फैला कर उन्हें गुमराह कर रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में कोई भी ताकत ऐसा नहीं कर सकती है।
श्री दास यहां गोपीकांदर प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिक उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से बातचीत की एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इसी क्रम में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग आदिवासियों की जमीन छीनने की अफवाह फैसला कर उन्हें गुमराह कर रहे हैं लेकिन उनकी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में किसी की भी आदिवासी की जमीन नहीं छिनी गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मुख्यमंत्री बनने के बाद हमेशा से उनका प्रयास रहा है कि जनता और शासन के बीच सीधा संवाद रहे। आपकी हर समस्याओं का त्वरित समाधान हो, आप भी अपना जीवन खुशहाली के साथ व्यतीत करें यही इस जन चौपाल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। आपके क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं, उसे हर हाल में दूर किया जाएगा। सरकार ने पिछले पांच वर्षों में विकास के कई कार्य किए हैं।
विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीब परिवारों को सशक्त किया जा रहा है।“


