कश्मीरियत को कोई मार नहीं सकता : महबूबा
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले का मकसद देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना था
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले का मकसद देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना था लेकिन समाज के लोगों की एकजुटता ने यह साबित कर दिया कि कश्मीरियत को कोई नहीं मार सकता।
मुख्यमंत्री ने कहा, “अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले का मकसद देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना था और लाेगों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काना था। मैं देश के लाेगों की धैर्य को सलाम करती हूं जिनकी एकजुटता ने यह साबित कर दिया कि कश्मीरियत को कोई नहीं मार सकता है।"
सुश्री महबूबा ने कहा,“ देश के सभी नागरिकों ने हमले की कड़ी निंदा की है। तीर्थ यात्रियों पर हुआ यह हमला एक बहुत बड़ी घटना है।”
उल्लेखनीय है अनंतनाग में सोमवार रात हुए आतंकवादी हमले में 16 अमरनाथ यात्री मारे गये तथा 19 घायल हो गये थे।


