प्राधिकरण नहीं जिला प्रशासन की तरफ से हुई गलती मिलेगा न्याय : सीईओ
21 दिनों से लगातार धरना दे रहे दोस्तपुर मंगरौली गांव के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक टंडन से मुलाकात की

नोएडा। 21 दिनों से लगातार धरना दे रहे दोस्तपुर मंगरौली गांव के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक टंडन से मुलाकात की।
गांव के प्रधान चमन सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी को बताया कि उनके गांव की जमीन का अवॉर्ड मात्र 118 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से घोषित कर दिया गया है और गांव की आबादी का अभी तक सर्वे भी नहीं किया गया है, यह यहां के किसानों के साथ नाइंसाफी है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अपने साथ बैठे प्राधिकरण के ओएसडी, तहसीलदार, पटवारी, कानूनगो से इस प्रकरण पर जब वार्ता की तो पता चला कि यह अवॉर्ड जिला प्रशासन द्वारा घोषित किया गया है और यह वहीं से ठीक होगा। हालांकि मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्राधिकरण में बैठे अधिकारियों ने स्वीकार किया कि यह उनके गांव के साथ अन्याय हुआ है।
मौके पर एडीएम( एल.ए) राजेश शर्मा से इस प्रकरण पर पूछा गया तो उन्होंने भी स्वीकार किया कि दोस्तपुर मंगरौली गांव के किसानों के साथ अन्याय हुआ है। इसे जिलाधिकारी द्वारा ही अब ठीक किया जा सकता है। प्राधिकरण द्वारा उनके धरना को खत्म करने का दबाब भी बना गया, लेकिन किसानों ने धरना जारी रखने की बात कही। किसानों के प्रतिनिधिमंडल में धर्म सिंह नंबरदार, कालू प्रधान, आर डी चौहान, लिखी चंद शर्मा, बदले शर्मा, सुरेश चौहान, चंद्रपाल, पदम चौहान आदि शामिल थे।


