कार्रवाई के बिना बयान का मतलब नहीं : राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गौरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर आज तीखी टिप्पणी की और कहा कि सिर्फ बातें करने से कुछ नहीं होता है

नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गौरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर आज तीखी टिप्पणी की और कहा कि सिर्फ बातें करने से कुछ नहीं होता है।
श्री गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री देश में गौरक्षा के नाम पर जारी हिंसा को लेकर सिर्फ बोल रहे हैं और हिंसा करने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट करके कहा “उनका बयान बहुत कम शब्दों में और बहुत देर से आया है। जब कोई कार्रवाई नहीं होती है तो शब्दों का कोई मतलब नहीं रह जाता।”
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी के ऐतिहासिक साबरमती आश्रम की शताब्दी तथा उनके अध्यात्मिक गुरु श्रीमद राजचंद्र की 150 वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के अहमदाबाद में आज आयोजित एक कार्यक्रम में देश के वर्तमान माहौल पर पीड़ा और नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है और गौरक्षा के नाम पर किसी की हत्या करने का हक किसी को नहीं है।


