लास वेगास हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं : विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने आज स्पष्ट किया कि अमेरिका के लास वेगास में हुए आतंकवादी हमले में किसी भारतीय नागरिक के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने आज स्पष्ट किया कि अमेरिका के लास वेगास में हुए आतंकवादी हमले में किसी भारतीय नागरिक के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है कि लास वेगास की आतंकवादी घटना में कोई भारतीय नागरिक हताहत हुआ है। प्रवक्ता ने कहा कि सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास इस पूरी स्थिति पर लगातार पैनी नज़र रखे हुए हैं।
रिपोर्टों के अनुसार लास वेगास में कल रात एक संगीत समारोह में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी करके कम से कम 50 लोगों की हत्या कर दी। घटना में 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें से 14 की हालत गंभीर बनी हुई है। बाद में पुलिस की कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया। यह हमला पिछले वर्ष ओरलांडो के नाइट क्लब में हुए हमले से भी बड़ा माना जा रहा है जिसमें 49 लोग मारे गये थे।
नेवादा के मैंडाले बे रिजॉर्ट एंड कसीनो के बाहर कल रात एक संगीत समारोह में गोलीबारी हुई जहां हजारों श्रोता जमा थे। इस कार्यक्रम में एरिक चर्च, सैम हंट और जैसन एल्डीन जैसे कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। स्थानीय समयानुसार रात 10:45 बजे एल्डीन प्रस्तुति दे रहे थे, तभी हमलावर ने गोलीबारी शुरू कर दी। एल्डीन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
गोलीबारी के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी आैर वे दहशत में इधर-उधर भागने लगे। गोलीबारी की घटना के कारण मैकरेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों के आवागमन को रोक दिया गया।


