गरीब, दलित, वंचितों की योगी सरकार में कोई सुनवाई नहीं : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रयागराज में सोरांव विधानसभा के फुलवरिया गोहरी मोहनगंज गांव में मजदूरी करने वाले फूलचंद पासी के परिवार से मिलकर पीड़ा साझा की और परिवार को ढांढस बंधाया

प्रयागराज। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को प्रयागराज में सोरांव विधानसभा के फुलवरिया गोहरी मोहनगंज गांव में मजदूरी करने वाले फूलचंद पासी के परिवार से मिलकर पीड़ा साझा की और परिवार को ढांढस बंधाया।
बुधवार और गुरूवार की रात फूलचंद पासी समेत परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। पीड़ित परिवार ने प्रियंका को बताया कि पड़ोस के सामन्ती गुण्डों ने हत्या कर दी थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि दो एफआईआर कराने के बाद भी पुलिस ने कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की, जिससे आरोपियों के हौसले बुलन्द होते गये। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने गुण्डों को संरक्षण दिया और खुलकर गुण्डों का साथ दिया।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इस सरकार में गरीबों, दलितों, वंचितों की कोई सुनवाई नहीं है ,भाजपा सरकार में लगातार कानून व्यवस्था की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। उत्तर प्रदेश में पुलिस बेलगाम है। योगी सरकार का इकबाल गायब है। उत्तर प्रदेश पुलिस पीडित को न्याय देने के बजाय धन उगाही में ज्याद रूचि रखती है। और कभी-कभी अन्याय करने वाले के साथ खड़ी दिखाई देती है। जिसके फलस्वरूप फुलवरिया गोहरी जैसी घटनांयें घटती हैं।
इस सरकार में गरीबों, दलितों एवं वंचितों की कोई सुनवाई नहीं है। भाजपा सरकार कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कहना है कि यूपी में अपराध खोजने के लिए दूरबीन की जरूरत होती है, जबकि उन्हें दूरबीन नहीं चश्मा लगाने की जरूरत है। उन्होने कहा “ आज संविधान दिवस है। न्याय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण मूल्य है। मैं न्याय की लड़ाई के साथ हूँ। ”
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कुछ अन्य नेता साथ थे। प्रियंका शाम करीब चार बजे दिल्ली से प्रयागराज पहुंची थी जहां से वह सीधे पीड़ित परिजनो से मिलने निकल गयी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अन्य पदाधिकारी सड़क मार्ग से प्रयागराज पहुंचे थे। लल्लू ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और दलित उत्पीड़न की घटनायें चरम पर है। पासी जाति के लोगों की सामंती गुंडो ने हत्या कर दी। इस दलित परिवार पर पहले भी दबंगो ने हमला किया था मगर योगी की भ्रष्ट पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही जिससे दबंगों के हाैसले और बुलंद हुये नतीजन इस नृशंस वारदात को अंजाम दिया गया।


