स्वास्थ्य केंद्र में महिला विशेषज्ञ नहीं
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडा बाजार चिरमिरी में तीस बिस्तरीय अस्पताल का उद्घाटन
चिरमिरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडा बाजार चिरमिरी में तीस बिस्तरीय अस्पताल का उद्घाटन होने के पश्चात् वर्तमान समय तक स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञों की पदस्थापना न होने से महिला मरीजों की डिलेवरी आदि भी नर्सें के भरोसे पूरी योजना को संचालित किया जा रहा है।
जबकि जिले में केवल चिरमिरी ही नगर निगम क्षेत्र हैं यहॉं इस अस्पताल में भी सुख सुविधा का अभाव होने के कारण प्राईवेट मरीजों को आज भी अपनी महिला मरीज की डिलेवरी कराने के लिए रायपुर, बिलासपुर अन्य शहरों की तरफ जाना पड़ता है।
जहॉं पर आर्थिक और शारीरिक एवं समय का भी कष्ट झेलना पड़ता है कई बार डिलेवरी के लिए सरकारी अस्पताल आने वाली महिलाओं के जान पर बन आती है और परिजनों को उनकी जान बचाने के लिए आनन फानन में निजी अस्पतालों का रूख करना पड़ता है। जहॉ उनका बेहिसाब आर्थिक शोषण किया जाता है।
शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ा बाजार में न केवल निगम क्षेत्र के बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज रोजाना बड़ी संख्या में अपना उपचार कराने के लिए आते हैं।
प्रसव के लिए कई बार गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाओं को सरकारी अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण आपात स्थिति में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराना पड़ता है।
जहॉ फीस के नाम पर उनसे हजारों रूपए वसूले जाते है इसके बाद भी जच्चा बच्चा की जान पर बनी रहती है केस बिगडने पर निजी नर्सिंग होम के बाहर कई बार जनाक्रोश भी भडक चुका है।
बावजूद इसके न ही शासन प्रशासन जाग रहा है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियेां का ही इस गम्भीर मसले की ओर ध्यान जा रहा है।


