Top
Begin typing your search above and press return to search.

बौरीडांड रेलवे स्टेशन में सुविधाएं नहीं

चिरमिरी अनूपपुर रेलखंड के मध्य स्थित बौरीडांड रेलवे स्टेशन में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है

बौरीडांड रेलवे स्टेशन में सुविधाएं नहीं
X

मनेन्द्रगढ़। चिरमिरी अनूपपुर रेलखंड के मध्य स्थित बौरीडांड रेलवे स्टेशन में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। हैरत की बात तो यह है कि इस संबंध में क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से उचित व्यवस्था की मांग की जा रही है लेकिन कोई पहल होती नही दिखाई पड़ रही।

वहीं बौरीडांड रेलवे स्टेशन में आने जाने के लिये जो मार्ग है वह काफी सूनसान है। दिन में तो लोग किसी प्रकार आवागमन कर लेते हैं लेकिन रात में कोई प्रकाश की व्यवस्था न होने से रेलयात्री चाहकर भी यहां से नही जा पाते।

लोगों को जानकर आश्चर्य होगा कि चिरमिरी-अनूपपुर रेलखंड के मध्य पड़ने वाले बौरीडांड रेलवे स्टेशन को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जंक्शन का दर्जा दिया गया है। लेकिन यह जानकर तकलीफ भी होगी कि इस रेलवे जंक्शन में आम रेल यात्रियों को दी जाने वाली सुविधा के नाम पर सिवाय एक हैंडपंप के कुछ भी नही है और यही वजह है कि रेलवे जंक्शन होने के बावजूद आज भी यह क्षेत्र उपेक्षा का शिकार है।

मनेन्द्रगढ़ से लगभग 7 किमी दूर अनूपपुर मार्ग पर स्थित है बौरीडांड रेलवे जंक्शन। रेलवे स्टेशन में आमतौर पर जो मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिये उसका यहां पर कोई नामों निशान नही दिखाई देता। स्टेशन परिसर में बैठने के लिये लोहे की पाईप की बनी कुछ कुर्सियॉ व सीमेंट के चबूतरे हैं। जिनमें बैठकर आमजन ट्रेन के आवागमन की प्रतीक्षा करते हैं। स्टेशन में पीने के पानी के लिये एक मात्र हैंडपंप लगा हुआ है। इसके अलावा न तो कोई अन्य पेयजल व्यवस्था है और न ही अन्य कोई बैठक व्यवस्था जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आलाधिकारी इस रेलवे जंक्शन में सुविधाओं के प्रति कितने सचेत हैं। दुर्ग से अंबिकापुर की ओर जाने वाली सवारी गाड़ी जो बौरीडांड रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है।

अगर इस स्टेशन में बेहतर सुविधा हो तो मनेन्द्रगढ़ आने जाने वाले लोग इस रेलवे स्टेशन में उतरकर मनेन्द्रगढ़ आ सकते हैं लेकिन न तो रेलवे स्टेशन में ही कोई व्यवस्था है और न ही मनेन्द्रगढ़-बौरीडांड मार्ग पर जिससे आम यात्री चाहकर भी यहां नही उतर पाते। उल्लेखनीय है कि अंबिकापुर से दुर्ग जाने वाली सवारी गाड़ी में चिरमिरी-दुर्ग कोच की बोगियॉ बिजुरी में जुड़ती हैं।

इसके लिये चिरमिरी और मनेन्द्रगढ़ के लोगों को लगभग 3 घंटे बिजुरी में अंबिकापुर-दुर्ग की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। अगर बौरीडांड रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिये बेहतर प्रतीक्षालय का निर्माण हो जाये व रात में स्टेशन परिसर में पर्याप्त सुरक्षा बल हो तो मनेन्द्रगढ़ के लोग बौरीडांड जाकर रात में ट्रेन पकड़ सकते हैं। लेकिन वर्तमान में ऐसी कोई व्यवस्था नही है जिसके चलते मनेन्द्रगढ़ के अधिकांश लोग बिजुरी जाकर गाड़ी पकड़ना पसंद करते हैं जिससे उनके समय और धन दोनों का अपव्यय होता है।

रही सही कसर स्टेशन परिसर में व्याप्त गंदगी पूरी कर देती है जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी होती है। लेकिन ऐसा लगता है कि विभागीय अधिकारियों को आम यात्रियों को होने वाली असुविधा से कोई लेना देना नही है जिससे यह अव्यवस्था लंबे समय से बनी हुई है। वहीं स्टेशन के बाहर पार्किंग की भी व्यवस्था नही है जिसके चलते यात्री परेशान होते हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it