गांव में एक माह से बिजली नहीं
एक माह से पानी, बिजली की समस्या से जूझ रहे पेंड्री गांव के लोगों ने आज सैकड़ों की संख्या में जिला प्रशासन का घेराव किया तथा जल्द बिजली व पानी का समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
बिलासपुर। एक माह से पानी, बिजली की समस्या से जूझ रहे पेंड्री गांव के लोगों ने आज सैकड़ों की संख्या में जिला प्रशासन का घेराव किया तथा जल्द बिजली व पानी का समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
पेण्ड्री गांव में पिछले एक माह से बिजली नहीं है यहां नलों में पीने का पानी नहीं आ रहा है। गांव वालें तालाब का पानी पीने को मजबूर हैं। पिछले कई दिनों से इस गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा है। यहां ट्रांसफार्मर बिगड़ा पड़ा है। पेंड्री गांव के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर ट्रांसफर बनाने की मांग की तथा आंदोलन की चेतावनी दी है।
विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी बेसुध है। तखतपुर क्षेत्र के पेंड्री गांव में दो माह से ट्रांसफर बंद पड़ा है। गांव वालों ने इसकी सूचना विद्युत वितरण कंपनी के अफसरों को दी लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं सुधारा गया। आज गांव वालों कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा प्रशासन को बताया कि ट्रांसफार्मर बिगड़ा होने से गांव गंगा जल योजना का टेप नल में पानी नहीं आ रहा है। बोरिंग बंद पड़ा है।
सरपंच की ओर से आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस गांव में पंप बंद होने से लोग पीने का पानी तालाब से ला रहे हैं। 1600 घर वाले इस गांव में केवल एक हेंड पंप है। गांव में बिजली एवं पानी के लिए हाहाकार मचा है।
गांव के उपसरपंच रूपचंद परमेश्वर लक्ष्मी, राजकुमारी, अजय तिवारी, भागीरथी, करण सूर्या, काशीराम, सुनिता, रेखा, मणी, ललित, राकेश कौशिक समेत काफी संख्या में ग्रामीण आज प्रशासन से जनदर्शन में पहुंचे तथा बिजली नहीं होने की शिकायत की तथा जल आपूर्ति नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञात हो कि शहर से लगे सकरी गांव में पेंड्री डीह में आठ हजार से अधिक की आबादी है लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि व अफसर बेसुध है।


