रेलवे स्टेशन में नहीं पेयजल की सुविधा, यात्री हलकान
कोरबा के रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए एक ओर जहां सुविधाओं का अभाव बना हुआ हेै तो दूसरी ओर मौजूद व्यवस्था भी अव्यवस्था की भेंट जा रही है

कोरबा। कोरबा के रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए एक ओर जहां सुविधाओं का अभाव बना हुआ हेै तो दूसरी ओर मौजूद व्यवस्था भी अव्यवस्था की भेंट जा रही है। स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर-2 व 3 रेल्वे द्वारा पूर्णत: उपेक्षित है। दोनों प्लेटफार्म में पेयजल व्यवस्था और पंखे का अभाव है। जहां पानी की व्यवस्था है वहां के नल बिगड़े हैं।
नल से पानी बह रहा है जिस पर अरबों की कमाई करने वाले रेलवे प्रबंधन ने बहता पानी रोकने के लिए प्लास्टिक बांधकर असफल प्रयास किया है। प्लेटफार्म पर बहता पानी से आने-जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है और ट्रेन पकड़ने के लिए मचने वाली आपाधापी और दौड़ भाग के दौरान इस पानी से फिसलकर हादसे का अंदेशा बना रहता है।
बिगड़े हुए पंखों को सुधरवाया नहीं जा रहा है। दुर्भाग्यजनक है कि बार-बार मांग करने और आवाज उठाने तथा जिम्मेदार अधिकारियों के प्रवास के दौरान उन्हें अवगत कराने के बाद भी कोरबा रेलवे स्टेशन यात्री सुविधाओं और व्यवस्थाओं का मोहताज बना हुआ है।
कमाऊ जिला होने के बाद भी कोरबा के रेल यात्रियों की शुरू से उपेक्षा होती आ रही है जबकि दीगर जिलों के रेलवे स्टेशन में पेयजल, पंखे सहित अन्य व्यवस्थाएं समुचित मिलती हैं परंतु कोरबा रेलवे स्टेशन में ऐसा नहीं है।


