एक वर्ष से 400 ग्रामीणों को पेंशन का वितरण नहीं
ग्राम पंचायत रजगामार के प्रेम नगर निवासी संतु खान व हिना खातून उम्र लगभग 70 वर्ष को विगत 1 वर्ष से ग्राम पंचायत रजगामार के सरपंच व सचिव द्वारा पेंशन वितरण नहीं किया जा रहा है

कोरबा। ग्राम पंचायत रजगामार के प्रेम नगर निवासी संतु खान व हिना खातून उम्र लगभग 70 वर्ष को विगत 1 वर्ष से ग्राम पंचायत रजगामार के सरपंच व सचिव द्वारा पेंशन वितरण नहीं किया जा रहा है। इसी तरह रजगामार पंचायत के करीब 400 लोगों को पेंशन नहीं दिया गया है।
ग्राम पंचायत रजगामार की उपसरपंच श्रीमती पूनम चौरसिया के पास ग्रामीणों द्वारा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर आने पर फरियाद सुनते हुए आश्वस्त किया कि 1 सप्ताह के अंदर सभी का पेंशन वितरण कराया जाएगा।
पेंशन वितरण में जो भी लापरवाही बरतेगा उनके विरुद्ध शासन व प्रशासन स्तर पर कार्यवाही के लिए लिखित शिकायत की जाएगी। उपसरपंच ने सवाल उठाया है कि आखिर जब इन लोगों का पेंशन शासन द्वारा दिया जा रहा है लेकिन पंचायत नहीं दे रहा है तब इनका पेंशन कहां जा रहा है? इसके बारे में जिला प्रशासन को सुध लेने की आवश्यकता है।


