गठबंधन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं: विंसटन पीटर्स
न्यूजीलैंड में हुए आम चुनावों में किंग मेकर बनकर उभरी फर्स्ट पार्टी ने कहा है कि गठबंधन को लेकर पार्टी ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है
वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड में हुए आम चुनावों में किंग मेकर बनकर उभरी फर्स्ट पार्टी ने कहा है कि गठबंधन को लेकर पार्टी ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है और सात अक्टूबर को अंतिम चुनाव परिणाम आने के बाद इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।
फर्स्ट पार्टी के प्रवक्ता विंसटन पीटर्स ने पार्टी की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ मैं अभी किसी से कोई बात नहीं कर सकता और ना ही मेरे सहयोगी आप को बता सकते हैं कि हम क्या करने जा रहे हैं, जब तक कि हम सभी तथ्यों पर विचार-विमर्श न कर लें।” शनिवार को सम्पन्न हुए चुनावों में प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश की नेशनल पार्टी ने 58 सीटें जीती जबकि लेबर पार्टी और ग्रीन पार्टी ने 52 सीटाें पर कब्जा जमाया है और दोनों एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने पर सहमत पर भी हो गए हैं।
नेशनल पार्टी को सरकार गठन के लिए 61 सीटें चाहिए। इस बीच प्रधानमंत्री और नेशनल पार्टी के प्रमुख बिल इंग्लिश ने कहा है कि वह फर्स्ट पार्टी के साथ सरकार बनाने को लेकर बातचीत के लिए तैयार है।


