खानों में श्रमिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं : संतोष गंगवार
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि भारत खनिज संपदाओं से समृद्ध देश है

नई दिल्ली। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि भारत खनिज संपदाओं से समृद्ध देश है। यही वजह है कि आज, खनिज क्षेत्र हमारी राष्ट्रीय जीडीपी में जहां 2.6 प्रतिशत योगदान करता है वहीं करीब 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि खानों में काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा से समझौता बिल्कुल नहीं हो सकता। इसका ध्यान रखने की जरूरत है। यहां मंगलवार को खान सुरक्षा पर 12वें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि हाल के दशकों में भारतीय खनन उद्योग ने नई तकनीक को अपना कर उत्पादन और उत्पादकता में प्रगति की है।
उन्होंने कहा कि यह देखना हमारी जिम्मेदारी है कि अपनी नौकरी, रोजगार और व्यवसाय में कार्यरत किसी भी व्यक्ति को हम एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करें। खनन क्षेत्र में श्रमिकों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है। इसलिए, हमारे सभी प्रयत्न ऐसे हों जिनसे खानों में अपेक्षित सुरक्षा मानकों का पालन हो सके।
गंगवार ने कहा कि हमें आर्थिक लक्ष्यों की अपेक्षा मानवीय जीवन की सुरक्षा को ज्यादा महत्व देने की जरूरत है। सभी व्यक्ति सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए काम करें।


