व्यापारी के साथ हुई 10 लाख की लूट मामले में नहीं लगा कोई सुराग
भरत मिलाप चौक के निकट हथियारों के बल पर व्यापारी के साथ हुई लाखों रुपए की नकदी लूट के मामले में थाना पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है

होडल। भरत मिलाप चौक के निकट हथियारों के बल पर व्यापारी के साथ हुई लाखों रुपए की नकदी लूट के मामले में थाना पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। व्यापारी के साथ दिन दहाड़े हुई इस प्रकार लूट की वारदात से व्यापारी वर्ग में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। हालांकि पुलिस ने व्यापारी के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लूट की वारदात के बाद व्यापारियों ने मामले की सूचना व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन गोपाल शरण गर्ग को भी दी। जिस पर उन्होंने मामले से पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज को अवगत कराया।
सूचना मिलने के बाद बीती देर सायं जिला पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज भी मौके पर पहुंच गईं और घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी से फुटेजों को खंगाला। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि इस मामले को शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों और बाजार के सभी दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने को भी कहा। बाद में पुलिस अधीक्षक श्रीवैश्य अग्रवाल भवन पहुंची, जहां एकत्रित व्यापारियों ने लूट की वारदात से उन्हें अवगत कराया।
यहां व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि वह पिछले काफी समय से बाजार में पुलिस गस्त की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी का नतीजा है कि रविवार को दिन दहाड़े मोटरसाइकिल सवार बदमाश हथियारों के बल पर लाखों रुप की नकदी लूटकर फरार हो गए।
बता दें कि रविवार को व्यापारी त्रिलोक मंगला के पुत्र गौरव से मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाश उनके घर के निकट ही उसके हाथ से नकदी से भरा थैला लूट कर फरार हो गए और जब गौरब व अन्य लोगों ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाश हथियारों को लहराते हुए मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि थैले में 10 लाख रुपए की नकदी थी। पुलिस ने व्यापारी के बयान पर लूट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।


