एटीएम में नगदी नहीं नोटबंदी जैसे हालात
रविवार को पूरे कोरबा शहर की एक भी एटीएम में पैसा नही है। यहॉ की सभी बैंकों की हालत कैश को लेकर खराब है। लीड बैंक भी इसकी कमी को पूरा करने में असक्षम है

कोरबा। रविवार को पूरे कोरबा शहर की एक भी एटीएम में पैसा नही है। यहॉ की सभी बैंकों की हालत कैश को लेकर खराब है। लीड बैंक भी इसकी कमी को पूरा करने में असक्षम है। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस सदस्य सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने जारी बयान में कहा है कि कोरबा में एक बार फिर नोटबंदी जैसा नजारा देखने को मिल रहा है।
एटीएम में पैसे नहीं होने से लोग गर्मी के इस मौसम में परेशान होते दिख रहे हैं। कोरबा के लगभग सभी एटीएम ड्राई हो गये हैं। उन्होंने बताया कि वे स्वयं रविवार की सुबह से एटीएम से पैसे निकालने भटकते रहे लेकिन एक घण्टे तक शहर के मुख्य मार्ग स्थित एक भी एटीएम से पैसे नहीं निकलेे।
एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे लोगों ने बताया कि एक माह से अधिक समय से शहर के एटीएम में पैसे नहीं है। शहर के कहीं एटीएम के शटर डाउन पड़े हैं। जायसवाल ने इसके लिए केन्द्र सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि केन्द्र में जब से भाजपा की सरकार स्थापित हुई है, देश में आर्थिक संकट तेजी से उभर कर सामने आया है।
दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 500 और 1000 के नोटों को चलन से बाहर कर देने के बाद जिस तरह के हालात बने थे ठीक वैसे ही हालात आज दिख रहे हैं। आने वाले एक सप्ताह में अगर कोरबा शहर की इस समस्या को दूर नहीं किया गया तो कांग्रेस संगठन धरना प्रदर्शन व आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जवाबदारी बैंक प्रबंधनों की होगी। उन्होंने कलेक्टर को भी पत्र प्रेषित कर समस्या के समाधान हेतु सार्थक पहल करने आग्रह किया है।


