पंचायत उप चुनाव में 7 पदों के लिए प्रत्याशी नहीं मिले
पंचायत उप चुनाव में कई 7 वार्डों में पंच के लिए एक भी नामांकन नहीं आया

जांजगीर। पंचायत उप चुनाव में कई 7 वार्डों में पंच के लिए एक भी नामांकन नहीं आया। इसके चलते वार्ड पंच के 7 पद रिक्त रह जाएंगे। वहीं डभरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कटेकोनी बड़े में एक मात्र नामांकन के रद्द हो जाने से ये पद रिक्त रह जाएंगे, जबकि दो पंचायतों से सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए है, वहीं 8 पंचायतों में 24 जून को सरपंच पद के लिए मतदान होगा।
पंचायत उप चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 11 में से सरपंच के 8 पदों पर चुनाव होंगे। इन पंचायतों में नवागढ़ ब्लॉक के धाराशिव, पामगढ़ के खपरी, अकलतरा के कोटमीसोनार, जैजैपुर के मलनी, मालखरौदा के डोमा और डभरा ब्लॉक के फरसवानी, धुरकोट और ठाकुरपाली में सरपंच पद के लिए चुनाव होगा, जबकि जैजैपुर ब्लॉक के बरेकेलकला और बलौदा ब्लॉक के नवागांव में अन्य नामांकन रद्द हो जाने के कारण सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
हालांकि इसकी अधिकृत घोषणा 24 जून को ही होगा। इसी तरह डभरा ब्लॉक के कटेकोनी बड़े में मात्र एक उम्मीदवार ने नामांकन जमा किया था, मगर वह भी रद्द हो गया। इसके चलते यहां सरपंच का पद आगामी उप चुनाव तक रिक्त रहेगा।
इसके अलाव जिले के विभिन्न ब्लॉकों में 37 वार्डों में पंच पद के लिए चुनाव होना था। इनमें से 26 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए, जबकि नवागढ़ ब्लॉक के बुड़ेना और कन्हईबंद में एक-एक पंच का चुनाव होना है।
7 वार्डों के लिए एक भी नामांकन नहीं मिलने से ग्राम पंचायत सिंघुल, अमलीपाली, कापन, बघौदा, चिस्दा पंचायत के 1-1 और सपोस के दो वार्डों में पंच के पद रिक्त रह जाएंगे।
जबकि दो वार्डों में 1-1 नामांकन आया था, वह भी निरस्त हो गया।
इसके चलते ये दोनों पद भी रिक्त रहेंगे। इस तरह निर्विरोध सहित 35 वार्डों में पंच पद के लिए चुनाव नहीं होंगे। ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव को महज डेढ़ साल बचे है। इसलिए अधिकांश ग्रामीण चुनाव लड़ने में रूचि नहीं ले रहे है, क्योंकि डेढ़ साल में केवल उनकी छबि खराब होगी और आमचुनाव में अगर वे उतरेंगे तो हार का खतरा बना रहेगा।


