उरी को छोड़कर नहीं हुआ कोई बड़ा आतंकवादी हमला : रिजीजू
गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने बुधवार को कहा कि खुफिया एजेंसियों में बेहतर तालमेल के कारण पिछले चार-पांच साल में उरी हमले को छोड़कर देश में कोई बड़ा आतंकवादी हमला नहीं हुआ है

नई दिल्ली। गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने बुधवार को कहा कि खुफिया एजेंसियों में बेहतर तालमेल के कारण पिछले चार-पांच साल में उरी हमले को छोड़कर देश में कोई बड़ा आतंकवादी हमला नहीं हुआ है।
श्री रिजीजू ने यहां अत्याधुनिक विस्फोट उपकरण तथा आतंकवाद के नये खतरों के संबंध में आयोजित 19वें अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करते हुये कहा कि यदि उरी की घटना को छोड़ दें तो पिछले चार-पांच साल में देश में कोई बड़ा आतंकवादी हमला नहीं हुआ है। इसका कारण खुफिया एजेंसियों के बीच बेहतर सहयोग तथा जानकारी साझा करना है। इससे नकारात्मक ताकतों को नाकम कर बड़े हमलों के प्रयासों को विफल करने में मदद मिली है।
सेमिनार में प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये गृह राज्य मंत्री ने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आतंकवादी हमलों के प्रयास हुये हैं। लेकिन, हमारी एजेंसियों के बीच निर्बाध सहयोग, सुरक्षा बलों की त्वरित कार्यवाई और समय पर हुई गिरफ्तारियों से इन्हें नाकाम करने में मदद मिली है।
उन्होंने कहा कि पहले समन्वय के अभाव में एजेंसियो के बीच परस्पर उत्तरदायी ठहराये जाने का खेल चलता रहा , लेकिन पिछले साढ़े चार सालों में स्थिति में सुधार हुआ है और इस तरह के खेल नहीं चले।
आतंकवाद की समस्या के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से वैश्विक समुदाय इस समस्या के खिलाफ एकजुट हुआ है। उन्होंने कहा कि यह समस्या किसी सीमा तक सीमित नहीं है , लेकिन अब बहुत से देशों के बीच बेहतर सहयोग अौर समन्वय है तथा लोग इसके खिलाफ संघर्ष में मिलकर काम करने से खुश हैं।
सेमिनार में कई देशों के पुलिस एवं सशस्त्र बल के वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ ही देश की विभिन्न एजेंसियां हिस्सा ले रही है।


