Top
Begin typing your search above and press return to search.

देवारपारा में मूलभूत सुविधाएं नहीं

देवारपारा स्थित एकमात्र तालाब जहां पहले कभी इस क्षेत्र में लोग यहां निस्तारी करते थे

देवारपारा में मूलभूत सुविधाएं नहीं
X

मंगलभवन व कब्रिस्तान अधूरा तालाब में पसरी गंदगी
जोगी कांगे्रस ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

रायगढ़। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के विधायक प्रत्याशी विभाष सिंह ठाकुर के निर्देश पर आज दोपहर नगर अध्यक्ष देवेन्द्र भट्ट पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आज वार्ड क्र. 38 में व्याप्त समस्याओं एवं निर्माणकार्य को पूरा कराने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।

कलेक्टर के नाम पर कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे लाईन के पीछे स्थित वार्ड क्र. 38 देवारपारा के निवासी एक लंबे अर्से से बुनियादी सुविधाओं के अभाव में गुजर बसर कर रहे हैं। देवारपारा स्थित एकमात्र तालाब जहां पहले कभी इस क्षेत्र में लोग यहां निस्तारी करते थे इसके अलावा विभिन्न कार्यो के इस तालाब के पानी का उपयोग करते थे।

मगर वर्तमान की स्थिति में यहां का पानी देखरेख के अभाव में एवं लापरवाही की भेंट चढ़कर प्रदूषित हो चुकी है। इसके अलावा विकास के मामले में भी यह वार्ड काफी पिछड चुका है। एक साल से अधिक का लंबा वक्त गुजर जाने के बावजूद कई निर्माण कार्य आज तलक अधूरे हैं जिसमें मंगलभवन के कार्य एवं मुक्तिधाम प्रमुख है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नगर अध्यक्ष देवेन्द्र भट्ट ने बताया कि आज रायगढ़ विधायक प्रत्याशी विभाष सिंह ठाकुर के निर्देश पर वार्ड क्र. 38 देवारपारा में फैली अव्यवस्था को लेकर कलेक्टर शम्मी आबिदी के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें रेलवे लाईन के पीछे देवारपारा में पिछले कई वर्षो से प्रस्तावित मंगल भवन अधूरा पड़ा है, इस क्षेत्र के रहवासियों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण मांग में से है साथ ही साथ मुक्तिधाम का निर्माण कार्य भी सालों से अधूरा पड़ा है।

इसके अलावा इस क्षेत्र में रेलवे के द्वारा जो नाली निर्माण करवाया गया है उसका गंदा पानी चमडा गोदाम, तेंदूडिपा से हेाकर खेत एवं मोहल्ले के साथ-साथ तालाब में जाने से तालाब का पानी भी प्रदूषित हो चुका है। वार्ड क्र 38 में व्याप्त समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण नही कराए जाने की स्थित में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।

आज ज्ञापन सौंपने वालों में अनिश सिंह, दीलिप कुमार वर्मा, प्रहलाद, ज्ञान शर्मा, दिनेश वैष्णव, विक्की सिंह, इकबाल अली, अतुल कुमार, विशाल गुप्ता,शिव चौहान, गजपति, संदीप श्रीवास, विवेक चौहान सहित शुभम अग्रवाल, अनिल भट्ट शामिल थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it