लीबिया में सेना का कोई जवान तैनात नहीं: रूस
रूस ने लीबिया में किसी भी प्रकार के सैन्य उपस्थिति के दावों से साफ इंकार किया

मास्को। रूस ने लीबिया में किसी भी प्रकार के सैन्य उपस्थिति के दावों से साफ इंकार किया।
संवाद समिति स्पुतनिक ने रूसी ऊपरी सदन की रक्षा समिति के उपाध्यक्ष अलेक्सेई कोंड्रात्येव के हवाले से कहा,“लीबिया में सेना का कोई जवान तैनात नहीं है और लीबिया के अधिकारियों का इस संबंध में कोई आधिकारिक अनुरोध भी नहीं है।” उन्होंने कहा,“मीडिया रिपोर्टाें में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रूस को बदनाम करने के प्रयास के अलावा कुछ और नहीं है।”
उन्होंने उन सभी मीडिया रिपोर्टों से साफ इंकार किया जिनमें दावा किया गया था कि रूस पश्चिमी देशों के खिलाफ कथित रूप से लीबिया में गढ़ स्थापित करने की योजना बना रहा है।
समाचार पत्र ‘द सन’ की सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को लीबिया में हथियारों और सैनिकों को भेजने की रूस की कथित योजना को लेकर आगाह किया था। एजेंसी ने लीबिया को ‘नया सीरिया’ बनाने तथा यूरोप के प्रवास मार्गाें पर नियंत्रण के जरिये रूस के पश्चिम में प्रभाव बढ़ाने की योजना का भी खुलासा किया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दो रूसी सैन्य ठिकाने पहले से ही लीबिया के दो तटीय शहरों टोब्रुक और बेंगाज़ी में काम कर रहे हैं और रूसी विशेष बल कथित रूप से लीबिया के पूर्वी क्षेत्रों में समूहों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।


