जिंदल के खिलाफ कार्रवाई नहीं होना भाजपा शासन की कमी -राठौड़
राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि हमारी सरकार के दौरान भीलवाड़ा में जिंदल सॉ लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना हमारी कमी रही

भीलवाड़ा । राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि हमारी सरकार के दौरान भीलवाड़ा में जिंदल सॉ लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना हमारी कमी रही है।
यहां पुर संघर्ष समिति द्वारा भीलवाड़ा में एक खनन कम्पनी के खिलाफ दिये जा रहे धरने में शामिल होने के बाद आज राठौड़ ने पत्रकारों से कहा की कांग्रेस ही भीलवाड़ा में जिंदल को लेकर आयी थी, जिसके द्वारा लोह खनन के लिये किये जा रहे विस्फोटों के चलते आम आदमी का जीवन दूभर हो रहा है। भाजपा के राज में पाँच साल में जिंदल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर श्री राठौड़ ने माना कि यह उनकी कमी रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि हम अब इसमें सुधार कर रहे हैं।
जिंदल सॉ लिमिटेड कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल के परिवार का खनन उपक्रम है जो वर्ष 2009 में भीलवाड़ा के समीप पुर की तिरंगा पहाड़ी पर केंद्र सरकार द्वारा लोह अयस्क के खनन के लिये आवंटित किया गया था। इस संयंत्र में होने वाले विस्फोटों की वजह से 16 हज़ार की आबादी वाले पुर कस्बे में सेंकडों मकानों में दरारें आ गयीं और 41 मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिसे लेकर जनता उद्वेलित है। इस संयंत्र के विरोध में विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी चार हज़ार से अधिक लोगों के साथ भीलवाड़ा में कलेक्ट्रेट पर धरना दे रहे हैं। हालांकि कांग्रेस ने इस धरने से दूरी बनाई है।
इससे पहले भीलवाड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने आरोप लगाया कि विधायक अवस्थी ने दस साल विधायक रहते जिंदल के खिलाफ कभी आंदोलन नहीं किया। वह केवल चुनाव के समय जिंदल के मुद्दे को हवा देते हैं और फिर पाँच साल चुप बैठ जाते हैं। उनकी जिंदल के साथ साँठ गाँठ हैं।


