एनएमआरसी का रेडियो बताएगा स्टेशनों व शहर की खूबियां
स्टेशनों पर मधुर संगीत चलता रहेगा, संगीत के साथ यह ट्रेनो की आवाजाही की जानकारी भी देंगे

नोएडा। मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) प्रशासन नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो रूट पर नया प्रयोग करने जा रहा है। जिसमें मेट्रो का इंतजार कर रहे मुसाफिरों का मधुर धुन के जरिए मूड हल्का करने की योजना है।
ऐसे में सभी स्टेशनों पर मधुर धुन के साथ-साथ मेट्रो आने जाने का अनाउंसमेंट भी होगा। धुन सांस्कृति परिवेश के साथ मेल खाने वाली होगी, जिससे सफर करने वाले मुसाफिरों को अलोकिक अनुभूति का एहसास कराया जा सके।
यहीं नहीं इस योजना में मधुर धुनों के बीच बीच में प्रत्येक स्टेशन की खासियत, शहर की तमाम एतिहासिक विरासत की विशेषताओं, चौक चौराहों की खासियत, तैनात अधिकारियों की उपलब्धियों से भी लोगों को अगवत कराया जाएगा।
बता दें कि एनएमआरसी यह देश में पहला अनोखा प्रयोग है, जिसका प्रस्ताव तैयार एनएमआरसी रेडियो तैयार करने के लिए इच्छुक कंपनियों से आवेदन मांगा है।
हालांकि आवेदन से पहले प्री बिड प्रेजेंटेशन भी एनएमआरसी कार्यालय पर आयोजित होगा। इसके लिए इच्छुक कंपनियों को 24 अक्टूबर को कार्यालय बुलाया गया है।
एनएमआरसी अधिकारियों के मुताबिक नोएडा ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन नवम्बर में शुरू होने जा रही है। 29.707 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर कुल 21 मेट्रो स्टेशन है।
एनएमआरसी की अन्य योजनाओं व स्टेशनों की खूबियों की जानकारी भी दी जाएगी। यह पूरा सिस्टम कंप्यूटराइज होगा।
जिसका संचालन एक कंपनी की ओर किया जाएगा। लिहाजा इस सिस्टम को संचालन से पहले ही प्रत्येक स्टेशन पर अपलोड किया जाएगा।
इसके लिए एनएमआरसी ने निविदा आमंत्रित की है। ऐसे में इच्छुक कंपनी 29 अक्टूबर तक आवेदन कर सकती है। 24 अक्टूबर को जिन कंपनियों ने आवेदन किए उनका के लिए एक बैठक होगी।
जो इस पूरे मामले पर अपना प्रेजेंटेशन देकर सुझाव व सुधार की गुंजाइस पर चर्चा करेंगी। 26 अक्टूबर के बाद आवेदन नहीं लिए जाएंगे।
इसके बाद कंपनी की ओर बनाई गई धुनों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। एक कंपनी को चुना जाएगा। जिसे साझा समझौते के तहत स्टेशनों पर संगीत व अनाउंसमेंट की जिम्मेदारी दी जाएगी।


