एनएमआरसी की 29.7 किमी एक्वा लाइन को मिली व्यवसायिक संचालन की मंजूरी
28 दिसम्बर को एनएमआरसी की बोर्ड बैठक होगी, इसमे मेट्रो के किराए को सार्वजनिक किया जाएगा, उद्घाटन के लिए एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है

नोएडा। नोएडा ग्रेटरनोएडा को जोड़ने वाली एक्वा लाइन मेट्रो को कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल से टी (सीएमआरएस) ने व्यवसायिक संचालन की अनुमति दे दी है। इसके उद्घाटन की तिथि अभी तय नहीं की गई है। 28 दिसम्बर को एनएमआरसी की बोर्ड बैठक होगी। इसमे मेट्रो के किराए को सार्वजनिक किया जाएगा। उद्घाटन के लिए एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इससे पहले 19 नवम्बर को प्रधानमंत्री के समय के लिए भी सीएम आफिस से पीएमओ पत्र भेजा गया था। कयास लगाए जा रहे है कि इसी सप्ताह एक्वा लाइन का औपचारिक उद्घाटन कर दिया जाएगा।
सितम्बर में एनएमआरसी ने सीएमआरएस से एक्वा लाइन मेट्रो रूट के निरीक्षण का आग्रह किया था। उसके बाद ग्रेटरनोएडा स्थित एक्वा लाइन मेट्रो डिपो में दो दिन तक सीएमआरएस के डिप्टी ने निरीक्षण कार्य पूरा किया। इस दौरान सभी तकनीकि पहलुओं की गहनता से जांच की गई। इसमें टीम ने वहां रॉलिंग स्टॉक, डिपो में बना ट्रैक समेत कोच की साफ सफाई, से टी बटन, डोर के खुलने व बंद होने जैसे कई बिंदुओं पर जांच की। इसके बाद सीएमआरएस ने 11 से 13 दिसम्बर तक 29.707 किलोमीटर लंबे ब्रेक व सिविल कार्य का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सबसे महत्वपूर्ण होता है।
वह पैसेंजर से टी के लिए प्रत्येक स्टेशन पर उतरकर डोर खुलने व बंद होने की टाइमिंग, मेट्रो की स्पीड, एक मेट्रो के रवाना होने पहुंचने और दूसरे के आने की टाइमिंग की भी जांच की। इसके अलावा और तमाम तकनीकी पहलुओं की जांच की गई। इसकी एक रिपोर्ट तैयार की गई। इस आधार पर सीएमआरएस ने एनएमआरसी को एक्वा के व्यवसायिक संचालन के लिए हरी झंडी दे दी।
ऐसे में कभी भी एक्वा लाइन के उद्घाटन के लिए तिथियों की घोषणा की जा सकती है। बताया गया कि पीएम व सीएम इस लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट व ग्रेटरनोएडा में बना रहा एग्रीकल्चर पार्क का उद्घाटन भी किया जा सकता है।
28 दिसम्बर को होगी बोर्ड बैठक
सीएमआरएस से व्यवसायिक मंजूरी मिलने के साथ ही एनएमआरसी 28 दिसम्बर को बोर्ड बैठक आयोजित करने जा रहा है। एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक पीके उपाध्यय ने बताया कि बोर्ड बैठक में एक्वालाइन के किराए की घोषणा की जाएगी। यह बैठक एडिशन सेकेट्री मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयरस संजय कुमार मूर्ति की अध्यक्षता में की जाएगी। एक्वा लाइन के संचालन के लिए यह बैठक काफी महत्वूपर्ण होगी।


