एनएमडीसी ने कोरोना से बचाव के लिए किट खरीदने एक हजार रूपए किए मंजूर
एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक एन.बैजेन्द्र कुमार ने आज यूनीवार्ता को यह जानकारी दी।

रायपुर। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम राष्ट्रीय खनिज विकास निगम(एनएमडीसी) ने नोवेल कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क एव अऩ्य आवश्यक किट खरीदने के लिए अपने कर्मचारियों को एक-एक हजार रूपए अतिरिक्त देने का निर्णय लिया है।
एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक एन.बैजेन्द्र कुमार ने आज यूनीवार्ता को यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि इस बारे में कल ही सभी प्रोजेक्ट के प्रमुखों एवं सभी विभागों के प्रमुखों को आदेश दे दिए गए है।उन्होने बताया कि वायरस के फैलाव को रोकने के लिए अतिरिक्त स्वच्छता बरतने की आवश्यकता एवं इस पर होने वाले अतिरिक्त खर्च को देखते हुए कर्मचारियों को एक-एक हजार रूपए अतिरिक्त देने का निर्णय लिया गया है।
उऩ्होने बताया कि यह अतिरिक्त राशि सभी कर्मचारियों,सलाहकारों,फिक्स अवधि के कर्मचारियों,अनुबंध श्रमिकों एवं सभी प्रशिक्षुओं को मार्च माह के वेतन के साथ प्रदान की जायेंगी।उन्होने एनएमडीसी कर्मचारियों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए पर्याप्त सतर्कता बरतने की भी अपील की है,और संस्थान के परिसरों में भी सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा है।
एनएमडीसी संभवतः सार्वजनिक क्षेत्र का पहला उपक्रम है जिसने अपने कर्मचारियों को कोरोना वायस से बचाव के लिए स्वच्छता सामानों पर होने वाले अतिरिक्त खर्च के लिए धनराशि देने का निर्णय लिया है।


