निवेदिता माने ने राकांपा से दिया इस्तीफा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकंपा) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद निवेदिता माने ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है

कोल्हापुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकंपा) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद निवेदिता माने ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच मुंबई में उनके बेटे एवं जिला परिषद के सदस्य धैर्यशील पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिव सेना में शामिल हो गए।
सुश्री माने ने यह निर्णय राकंपा प्रमुख शरद पवार की किसान एवं हातकणंगले से स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के सांसद राजू शेट्टी से बढ़ती निकटता के कारण लिया है। इस संसदीय सीट से पहले सुश्री माने सांसद हुआ करती थी। वह पूर्व सांसद दिवंगत बालासाहेब माने की बहू हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में राकांपा यह सीट श्री शेट्टी के लिए छोड़ देगी। इस संसदीय सीट से सुश्री माने श्री शेट्टी से दो बार चुनाव हार चुकी हैं।
इस बीच मुंबई में श्री ठाकरे के निवास पर एक साधारण कार्यक्रम में श्री ठाकरे और पार्टी के छह विधायकों की मौजूदगी में सुश्री माने के पुत्र धैर्यशील शिव सेना में शामिल हो गये।
वह आगामी लोकसभा चुनाव में हातकणंगले सीट से श्री शेट्टी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।


