बिहार में खात्मे की ओर है नीतीश का रसूख और वजूद : तेजप्रताप
राजद के संस्थापक लालू प्रसाद के पुत्र एवं पूर्व मंत्री तेजप्रताप सिंह यादव ने अपने अनुज तेजस्वी के साथ मतभेद से इंकार करते हुए दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में जनता को भाजपा के शासन से मुक्ति मिलेगी

इटावा। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संस्थापक लालू प्रसाद के पुत्र एवं पूर्व मंत्री तेजप्रताप सिंह यादव ने अपने अनुज तेजस्वी के साथ मतभेद से इंकार करते हुये दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में जनता को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन से मुक्ति मिलेगी।
बकेवर के बहेडा में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे श्री यादव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का रसूख और वजूद खात्मे की ओर अग्रसर है।
समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच गठबंधन का स्वागत करते हुये उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद देश मे महागठबंधन की सरकार बनना तय है। इसके लिये सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को अपने निजी हितों का त्याग करते हुये एकजुटता प्रदर्शित करनी होगी।
राजद नेता ने कहा कि वे गरीब सवर्णाे के दस फीसदी आरक्षण को गलत नही मानते लेकिन बिहार में जो अति पिछड़ा अतिदलित है उनको भी सम्मान मिलना बहुत जरूरी है। राजद के बिहार में अकेले चुनाव लड़ने या किसी दल से तालमेल करने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि ये फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे। वह जो फैसला करेंगे वही सर्वमान्य होगा।
अपने भाई तेजस्वी से मतभेदों को सिरे से नकारते हुए उन्होने कहा “ कोई मतभेद नही है, तेजस्वी को तो हमने उपमुख्यमंत्री बनाया था । रैली मे हमने शंखनाद किया था कि मेरा अर्जुन है वोे । ”


