नीतीश चाचा को सिर्फ कुर्सी की चिंता, नीति और सिद्धांत से कोई मतलब नहीं: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बिहार दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बिहार दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि नीतीश गोडसे को पूज्य मानने वाले गांधीवादी हैं।
तेजस्वी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में लोगों को सचेत और सतर्क रहने की अपील करते हुए लिखा, "नीतीश चाचा की मेहरबानियां हैं कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी फिर बिहार दौरे पर हैं, इसलिए सतर्क रहिए, सचेत रहिए, सावधान रहिए। नीतीश चाचा को सिर्फ और सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है। नीति, सिद्धांत और विचार तो कुछ है ही नहीं। नीतीश जी गोडसे को पूज्य मानने वाले गांधीवादी हैं।"
नीतीश चाचा की मेहरबानियाँ है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी फिर बिहार दौरे पर है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 25, 2018
इसलिए सतर्क रहिए, सचेत रहिए, सावधान रहिए।
नीतीश चाचा को सिर्फ़ और सिर्फ़ कुर्सी की चिंता है। नीति, सिद्धांत और विचार तो कुछ है ही नहीं।
नीतीश जी गोडसे को मानने वाले गांधीवादी है।
भागवत इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं। तेजस्वी आरएसएस प्रमुख के बहाने नीतीश कुमार पर पहले भी निशाना साधते रहे हैं। उन्होंने इससे पहले भी कहा था कि देश संविधान से चलेगा, ना कि नागपुर के कानून से।


