नीतीश को ‘अपराध मिटाओ यात्रा’ शुरू करनी चाहिए थी : तेजस्वी
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार को आम लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है और वे सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए एक के बाद एक यात्रा कर रहे हैं

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘जल जीवन हरियाली यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य के लोग अपराध की बढ़ती घटनाओं के कारण असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ऐसे में श्री कुमार को ‘अपराध मिटाओ यात्रा’ शुरू करनी चाहिए थी ।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार को आम लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है और वे सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए एक के बाद एक यात्रा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि श्री कुमार इस बार जल जीवन हरियाली यात्रा पर निकले हैं जबकि उन्हें अपराध मिटाओ यात्रा करनी चाहिए थी । इससे जनता के हित में यात्रा का मकसद ज्यादा सार्थक होता ।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपराधी जब चाहे घटना को अंजाम दे रहे हैं जबकि पुलिस दर्शक बनी हुई है । ऐसे में मुख्यमंत्री की इस यात्रा का कोई औचित्य नहीं है जब राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है । उन्होंने कहा कि जनता के सामने श्री कुमार का चेहरा बेनकाब हो गया है और अब वह सही समय पर उन्हें उचित जवाब देगी ।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कल पश्चिम चम्पारण से ‘जल जीवन हरियाली यात्रा’ की शुरूआत की है और चम्पापुर में जनसभा को संबोधित किया था ।


