210 किग्रा भार उठाकर नितेश बना बैस्ट लिफ्टर
गांव भुलवाना स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में शहीद शमशेर सिंह वेट लिफटिंग क्लब द्वारा ओपन जिला स्तरीय वेट लिफटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

फरीदाबाद। गांव भुलवाना स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में शहीद शमशेर सिंह वेट लिफटिंग क्लब द्वारा ओपन जिला स्तरीय वेट लिफटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक उदयभान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
प्रतियोगिता सात वर्गों में कराई गई। जिसमें सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि उदयभान, कोच जसवंत सिंह, बादाम, रामहेत पहलवान, राजेंद्र नम्बरदार, गोविंदराम, अमित कुमार, सेवाराम, ओमवीर शर्मा, महेंद्र सिंह, बुधराम, योगेश कुमार, मा. बिजेंद्र, गोकुल, राजमल आदि द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में नितेश तंवर ने 210 किलोग्राम भार उठाकर बैस्ट वेट लिफटिंग का पुस्कार जीता। इसके अलावा प्रतियोगिता-62 किलो भार में चंदर, 69 किलो भार में नितेश तंवर, 77 किलो भार में विशाल, 85 में सचिन, 94 में राहुल, 105 में सिकंदर व 210 किलो भार में नितेश तंवर ने प्रथम पुस्कार जीता।
आयोजत प्रतियोगिता में भुलवाना के अलावा औरंगाबाद, दीघोट, पलवल, गोपालगढ, गढीपटटी होडल आदि के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विजेता सभी प्रतिभागियों को विधायक उदयभान द्वारा पुस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उदयभान ने कहा कि गावों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है,बल्कि उन्हें निखरने का अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को हर संम्भव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।


