नोटबंदी पर बदले नीतीश के सुर, बैंकों को ठहराया जिम्मेदार
एनडीए की बीजेपी की सहयोगी जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने यू टर्न लेते हुए कहा कि नोटबंदी जिस मकसद से की गई थी, वो लक्ष्य ही पूरा नहीं हो सका।

बिहार। एनडीए की बीजेपी की सहयोगी जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने यू टर्न लेते हुए कहा कि नोटबंदी जिस मकसद से की गई थी, वो लक्ष्य ही पूरा नहीं हो सका। हालांकि इसकी विफलता के लिए उन्होंने सरकार को नहीं बल्कि बैंकों को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने कहा कि बैंकों की भूमिका के कारण नोटबंदी का लाभ जितना लोगों को मिलना चाहिए था, उतना नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि बैंकों का काम सिर्फ जमा, निकासी और लोन देना ही नहीं होता। आज उनकी भूमिका काफी बढ़ गई है।
नीतीश ने कहा कि बैंक छोटे लोगों को लोन देने के लिए विशिष्ट हो जाते हैं जबकि ताकतवर लोगों को दोनों हाथों से लोन देते हैं, जो बाद में फरार होकर देश का पैसा लूट लेते हैं और बैंकों को भनक तक नहीं लगती।
नोटबंदी पर सुशासन बाबू के सुर बदले हैं तो उसे लेकर अब वो विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। आरजेडी और कांग्रेस ने नीतीश पर ज़ोरदार हमला बोला है।


