नीतीश कैबिनेट का विस्तार: तेज प्रताप समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ
बिहार में पहले अचानक सत्ता बदल गई और फिर सभी को इंतज़ार था मंत्रिमंडल विस्तार का... जिसके बाद आज बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार भी हो गया

अभी हाल में बिहार में हुए सत्तापालट ने सभी को हैरान कर दिया था.... और बीजेपी कोझटका दे दिया...और अचानक हुए इस सत्तापलट ने उन सभी कयासों को सही साबित कर दिया जो राजद और जेडीयू की बढ़ती नज़दीकी को देखते हुए लगाए जा रहे थे.. लेकिन इस सत्तापलट के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई और एक बार फिर कयासों और अटकलों का बाजार गरमा गया....ऐसे में आखिरकार आज वो दिन आ ही गया और आज बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार है....मंत्रियों के नाम सामने आ चुके हैं जिसको देखकर कहा जा सकता है कि ये विस्तार बेहद सोच समझकर और सभी वर्गों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है... इतना ही नहीं महागठबंधन में शामिल सभी दलों का भी पूरा सम्मान किया गया है जिससे आगे किसी भी तरह का कोई मनमुटाव और खींचतान पैदा न हो...इतना ही नहीं राष्ट्रिय जनता दल के सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण उसे सबसे ज्यादा पद दिए गए हैं... जिसके बाद जेडीयू है.... बता दें कि बिहार कैबिनेट के विस्तार पर राजद सांसद मनोज झा का भी बयान आ गया है उन्होंने कहा,
मनोज झा, सांसद, राजद
आरजेडी का हर विधायक, हर कार्यकर्ता इस कैबिनेट का हिस्सा है, भले ही नाम से वे इस कैबिनेट में न हों. इतना तय है कि सभी की भागीदारी है. पूरी कैबिनेट बिहार के सरोकार को प्रतिबिंबित करती है. हर जाति, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है.
जिस तरह से मंथन के साथ महागठबंधन ने मंत्रिमंडल विस्तार किया है उससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है.. क्योंकि कैबिनेट में महिलाओं और मुस्लिम चेहरों को भी जगह दी गई है.... जबकि पिछले दिनों महाराष्ट्र में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में एक भी महिला को शामिल नहीं किया गया था जिसके बाद बीजेपी विपक्ष के निशाने पर आ गई थी.. वहीं दूसरी तरफ सत्ता से विपक्ष में आई बीजेपी अब नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मंथन कर रही है जिसके लिए आज बिहार बीजेपी की बैठक भी है.... अब देखना होगा कि बिहार की सत्ता का ये बदला हुआ स्वरूप कैसा होता है...


