Top
Begin typing your search above and press return to search.

भ्रष्टाचार के पोषक लोगों को एकजुट कर रहे हैं नीतीश : बाबूलाल

झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जदयू के शीर्ष नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि श्री कुमार भष्टाचार के पोषक दलों को एकजूट करने का प्रयास कर रहे हैं जो दुर्भाग्य पूर्ण है

भ्रष्टाचार के पोषक लोगों को एकजुट कर रहे हैं नीतीश : बाबूलाल
X

दुमका। झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जदयू के शीर्ष नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि श्री कुमार भष्टाचार के पोषक दलों को एकजूट करने का प्रयास कर रहे हैं जो दुर्भाग्य पूर्ण है और इससे लोकतंत्र कमजोर होगा।

श्री मरांडी सोमवार को दुमका परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा ग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भष्टाचार के पोषक दलों को एकजुट कर रहे हैं । यह आश्चर्यजनक है । भाजपा के खिलाफ कथित गठजोड़ में साम्राज्यवाद और परिवारवादी विचार धारा वाले दल के लोग शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने समाज के विकास में कोई तपस्या नहीं की है। इस तरह के प्रयास से लोकतंत्र कमजोर होगा और आगामी चुनाव में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अंतिम पारी खेल रहे हैं। उन्होंने झारखंड में 60-40 प्रतिशत नियोजन नीति के विरोध में छात्रों और युवाओं के विरोध पर कहा कि भाजपा तृर्तीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने का समर्थन करता रहा है। राज्य गठन के बाद 2016 तक यही नीति कायम रही लेकिन झामुमो की सरकार ने उस नीति को बदल कर राज्य के शिक्षित नौजवानों के साथ विश्वासघात किया है। इस कारण अगले चुनाव में झामुमो का सुपड़ा साफ होना तय है।

भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के नौ साल के दौरान सुरक्षा स्वास्थ्य,सड़क समेत विभिन्न मामलों में हुई उपलब्धि पर चर्चा करते हुए कहा कि 2014 के पूर्व भ्रष्टाचार चरम सीमा को पार कर गया था। हर दिन घपले घोटाले सामने आ रहे थे। देश के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादी और माओवादी गतिविधियों से आम जन परेशान थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवादी और माओवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा आमलोगों को सुरक्षा और अमन चैन कायम करने में केन्द्र सरकार सफल हुई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it