Begin typing your search above and press return to search.
आतंकी मुठभेड़ में कैप्टन आशुतोष कुमार समेत चार जवानों के शहीद होने से नीतीश मर्माहत
मुख्यमंत्री नीतीश ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के माचिल सेक्टर में रविवार तड़के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन आशुतोष कुमार समेत 4 जवानों की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के माचिल सेक्टर में रविवार तड़के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन आशुतोष कुमार समेत चार जवानों की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
श्री कुमार ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे माचिल सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बिहार के मधेपुरा जिले में धौलाढ़ प्रखंड के जागीर गांव निवासी कैप्टन आशुतोष कुमार समेत चार जवानों के शहीद होने पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वीर जवानों की शहादत को हमेशा याद किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ है। उन्होंने जवानों की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
Next Story


