नीतीश ने बेगूसराय में हुये हादसे पर दुख व्यक्त किया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बेगूसराय जिले के सिमरिया घाट पर गंगा स्नान के दौरान हुये हादसे में तीन महिलाओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बेगूसराय जिले के सिमरिया घाट पर गंगा स्नान के दौरान हुये हादसे में तीन महिलाओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
श्री कुमार ने अपने शोक संदेश में इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है । उन्होंने दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
श्री कुमार ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुदान राशि देने का निर्देश दिया है। उन्होंने हादसे में घायलों का नि.शुल्क समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस को सिमरिया घाट की व्यवस्था को कड़ी निगरानी में चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के दौरान मची भगदड़ में आज तीन महिलाओं की मौत हो गयी तथा 12 से अधिक लोग घायल हो गये हैं।


