नीतीश ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद और इटावा जिले की सीमा के निकट भदान गांव के पास हुये बस हादसे पर आज गहरा दुख व्यक्त किया

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद और इटावा जिले की सीमा के निकट भदान गांव के पास हुये बस हादसे पर आज गहरा दुख व्यक्त किया।
कुमार ने बस दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की भी ईश्वर से कामना की है।
उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे में फिरोजाबाद और इटावा जिले की सीमा के समीप भदान गांव के पास हुआ बस हादसा दुःखद। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रु० एवं घायलों को 50 हजार रु० दिया जाएगा। https://t.co/29LSW43LMy
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 13, 2020
मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये अनुग्रह अनुदान एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के परिजनों को 50-50 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की भी घोषणा की । उन्होंने कहा कि संयुक्त श्रमायुक्त, बिहार भवन, नई दिल्ली को हादसे में घायल लोगों की समुचित इलाज की व्यवस्था करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रेलर के बीच हुई भीषण टक्कर में 14 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 31 अन्य घायल हो गये। दिल्ली से बिहार के मोतीहारी जा रही डबल डेकर बस फिरोजाबाद जिले के नंगला खंगर क्षेत्र में माइल स्टोन 71-72 के पास ट्रेलर से टकरा गई। मृतकों में अधिकांश बिहार के रहने वाले हैं।


