Top
Begin typing your search above and press return to search.

नीतीश ने तीन जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अररिया, किशनगंज और कटिहार जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर राहत एवं बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है

नीतीश ने तीन जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण
X

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अररिया, किशनगंज और कटिहार जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर राहत एवं बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है।

श्री कुमार ने आज अररिया जिले के फारबिसगंज, सिकटी, पलासी, जोकिहाट और किशनगंज जिले के ठाकुरगंज, कोचाधामन, टेढ़ागाछ के अलावा कटिहार जिले के बलरामपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने सर्वेक्षण के बाद पूर्णिया के चूनापुर हवाई अड्डे पर पूर्णिया, अररिया,कटिहार एवं किशनगंज के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ और राहत एवं बचाव कार्य की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव एवं सचिव को प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वेक्षण कर सम्पर्क से कटे हुये स्थानों का तुरंत सम्पर्कता बहाल करने का निर्देश दिया है।

श्री कुमार ने प्रभावित इलाकों में भोजन की गुणवता, शुद्ध पेयजल और साफ-सफाई पर समुचित ध्यान रखने का भी निर्देश दिया है। मानव एवं पशु दवा की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ पषुओं के लिये चारा इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था के लिये निर्देश दिया है।

इस बीच बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य के लिये राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन0डी0आर0एफ0) और राज्य आपदा मोचन बल (एस0डी0आर0एफ0) की 25 टुकड़ियां तैनात की गयी हैं। रिलीफ कैम्प और कम्युनिटी किचेन की समुचित व्यवस्था की गयी है। वहीं, दूसरी ओर दरभंगा, मधुबनी, शिवहर एवं सीतामढ़ी के जिलाधिकारी को आज अपराह्न अपने जिले के बाढ़ प्रभवित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिये भेजा गया।

हवाई सर्वेक्षण के दौरान राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार भी साथ थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it