नितिन पटेल ने सोशल मीडिया में भाजपा छोड़ने वाले पोस्ट को बताया अफवाह
गुजरात के उपमुख्यमंत्री तथा सत्तारूढ भाजपा में पाटीदार समुदाय के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल ने सोशल मीडिया में उनके बारे में हाल में पोस्ट की गयी उन रिपोर्टों को गलत और बनावटी करार दिया है

गांधीनगर। गुजरात के उपमुख्यमंत्री तथा सत्तारूढ भाजपा में पाटीदार समुदाय के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल ने सोशल मीडिया में उनके बारे में हाल में पोस्ट की गयी उन रिपोर्टों को गलत और बनावटी करार दिया है जिसमे उन्हें मंत्रिमंडल से जल्द ही निकाले जाने और उसके बाद उनके अपने समर्थक विधायकों के साथ मिल कर भाजपा सरकार को गिराने का प्रयास करने का दावा किया गया था।
उन्होंने ऐसी मनगढ़ंत रिपोर्टों को कुछ लोगोंं की ओर से उनकी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करार दिया है।
पटेल ने कल देर रात जारी ट्विट संदेश में कहा, ‘पिछले कितने दिनों से कुछ लोगा मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया में बनावटी और मनगढ़ंत रिपोर्ट पोस्ट कर रहे हैं। इसलिए मेरी अपने सभी शुभेच्छुओं, कार्यकर्ताओं और आमलोगों से नम्र विनती है कि वे ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें।’
ज्ञातव्य है कि मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ कथित तौर पर अनबन रखने वाले पटेल ने पिछले साल दिसंबर में रूपाणी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें दिये गये विभाग को लेकर खुलेआम बगावती तेवर अपना लिया था। बाद में पार्टी आलाकमान के हस्तक्षेप पर उन्हें फिर से वित्त विभाग देकर शांत किया गया था।
पटेल का ट्विट कल रात सोशल मीडिया पर आयी इस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें यह दावा किया गया था कि वह 26 मई को पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के ध्रांगध्रा के मोटी मालवण में होने वाले पार्टी न्याय महापंचायत में शामिल होंगे और भाजपा के खिलाफ रणनीति तैयार करेंगे।
उधर गुजरात भाजपा के अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने भी पटेल के बारे में सोशल मीडिया रिपोर्टों को निहित स्वार्थ वाले समूहों की कारस्तानी करार देते हुए सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे समूह निहित स्वार्थ के लिए पटेल के बारे में ऐसे झूठ फैला रहे हैं। वह भाजपा के एक वरिष्ठ नेता हैं और उपमुख्यमंत्री के तौर पर निरंतर गुजरात की जनता की सेवा कर रहे हैं।


