नितिन गडकरी ने कहा -कांग्रेस पार्टी का मोदी सरकार से मुकाबला नहीं हो सकता
केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नरेन्द्र मोदी सरकार से मुकाबला नहीं कर सकती

उदयपुर । केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नरेन्द्र मोदी सरकार से मुकाबला नहीं कर सकती हैं।
गडकरी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी के पचास साल के कार्यकाल नहीं किया गया वह काम भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पांच वर्ष में कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आजादी से बाद वर्ष 2014 तक कुल 7588 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बना लेकिन 2014 के बाद 14465 किलोमीटर नया राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कराया गया हैं।
चुनाव में राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा दिये जा रहे विवादित बयानों पर गडकरी ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जो सरकार सत्ता में है उसके विकास और कमियों पर बात होनी चाहिये। उन्होंने सभी पार्टी के नेताओं से अपील करते हुये कहा कि चुनाव एक ऐसा प्लेटफार्म होता है इसमे जनता सरकार के कामकाज को देखकर अपने मताधिकार का प्रयोग करती है। ऐसे में जाति ,धर्म एवं व्यक्तिगत आरोप जैसे विवादित विषयों पर हमला करना एवं बहस करना लोकतंत्र का लक्षण नहीं हैं।
उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा समाजों को बांटकर जाति, धर्म और सांप्रदायिकता के आधार पर ले जाने का काम किया हैं। बुलंदशहर में पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में किये गये एक सवाल के जबाव में गडकरी ने इसे अपने विभाग का मामला नहीं बताकर अपना पल्ला झाड दिया। उन्होंने इस अवसर पर केन्द्र सरकार एवं अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यो की जानकारी दी।


