नितिन गडकरी ने रावी नदी पर बने पुल का उद्घाटन किया
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को रावी नदी पर जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले से पंजाब के पठानकोट शहर को जोड़ने वाले 1,210 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन किया

कठुआ (जम्मू और कश्मीर)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को रावी नदी पर जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले से पंजाब के पठानकोट शहर को जोड़ने वाले 1,210 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन किया। इससे दोनों शहरों की दूरी 36 किलोमीटर कम हो गई है। पुल के उद्घाटन बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि मोदी सरकार ने परियोजनाओं को समय से पहले पूरा कर एक नया मानक स्थापित किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य गुणवत्ता से समझौता किए बिना लोगों को भ्रष्टाचार-मुक्त और पारदर्शी शासन प्रदान करना है।
इस पुल की लागत 158.58 करोड़ रुपये है। कीरियन-गांडियल पुल से अंतरराज्यीय संपर्क में सुधार होगा और जम्मू के कठुआ और पंजाब के पठानकोट में रहनेवाले 2,20,000 से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
सरकार ने कहा कि इस पुल से दोनों शहरों के बीच की दूरी 45 किलोमीटर से घटकर 8.6 किलोमीटर हो गई है।
गडकरी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में पिछले चार सालों में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में 969 किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा, "राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गो की कुल लंबाई साल 2014 में 1,695 किलोमीटर थी, जो 2018 में बढ़कर 2,664 किलोमीटर हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल संख्या सात से बढ़कर 14 हो गई। इस अवधि में 969 किलोमीटर के नए राष्ट्रीय राजमार्गो की घोषणा की गई।"
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा साल 2015 के नवंबर में राज्य के लिए घोषित विशेष पैकेज के तहत उनका मंत्रालय 45,107 करोड़ रुपये की 16 परियोजनाएं चला रहा है।
गडकरी ने कहा, "इसके अतिरिक्त 30,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी काम जारी है।"


